टोक्यो । जापान की राजधानी टोक्यो के दक्षिण में कावासाकी शहर में मंगलवार को एक व्यक्ति द्वारा चाकू से किए गए ताबड़तोड़ हमले में 16 स्कूली बच्चों सहित लगभग 22 लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार इस हमले में तीन की मौत हो गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, कावासाकी शहर में नोबोरिटो स्टेशन के पास एक आवासीय क्षेत्र में हुए चाकू के हमले के बाद सुबह लगभग 7.45 बजे (स्थानीय समयानुसार) स्थानीय अग्निशमन विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे। हालिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस हमले में घायल हुए करीब 20 लोगों में 16 प्राथमिक स्कूल की उम्र के बच्चे थे। पुलिस ने बताया कि संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है और हमलावर ने खुद को भी घायल कर लिया है। पुलिस के अनुसार, अपने कंधे और गर्दन पर चाकू से हमला करने वाला संदिग्ध व्यक्ति बेहोश था। पुलिस ने मौके पर दो चाकू बरामद किए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।