नई दिल्ली/नवप्रदेश। उत्तर पूर्व (north east delhi) दिल्ली दंगाइयाें को देखते ही गोली मारने के (shoot at sight order) आदेश जारी किए हैं। सीएए (cca protest in delhi) के विराध में चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच हुई हिंसा के मद्देनजर सरकार ने हालात से निपटने के लिए सख्ती बरत ली है। सरकार ने उत्तर पूर्व (north east delhi) दिल्ली दंगाइयाें को देखते ही गोली मारने के (shoot at sight order) आदेश जारी किए हैं। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को ही एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन आवैसी ने कहा था कि उत्तर पूर्व (north east delhi) दिल्ली में हालात सामान्य बनाने के लिए इसे सेना को सौंप देना चाहिए।
बता दें कि सीएए (caa protest in deli) के विरोध में उत्तरी दिल्ली में हुई हिंसक वारदातों में नौ लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें एक हेड कांस्टेबल भी शामिल रतन लाल भी शामिल हैं। रतन लाल को मंगलवार दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल व गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने श्रद्धांजलि अर्पित की। हिंसक वारदातों में कई पुलिसवाले गंभीर रूप से घायल भी हुए है। दंगाइयों की बढ़ता उपद्रव देख सरकार ने दंगाइयाें को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए हैं।