Site icon Navpradesh

Non-Bailable Offence Registered Against Mayor : मेयर लगाते रहे आरोप और गिरफ़्तार करने के बदले SSP ने दफ्तर में सोफे में बिठाया

Non-Bailable Offence Registered Against Mayor :

Non-Bailable Offence Registered Against Mayor :

गैर जमानती धारा में अपराध दर्ज, अग्रिम और गिरफ़्तारी के बदले एसएसपी को ज्ञापन सौंपने भीड़ के साथ पहुंचे महापौर एजाज ढेबर

रायपुर/नवप्रदेश। Non-Bailable Offence Registered Against Mayor : रायपुर पुलिस द्वारा शासकीय कार्य में बाधा और ऑन ड्यूटी सरकारी कर्मी पर हमला करने के आरोप में मेयर एजाज ढेबर पर गैरजमानती धाराओं के अंतर्गत अपराध दर्ज किया है। वहीँ मेयर ढेबर ने भी अब तक न तो दर्ज अपराध में अग्रिम जमानत ली है और न ही थाने में सरेंडर किया है। इसके उलट मेयर ढेबर सोमवार को बेख़ौफ़ एसएसपी संतोष सिंह के दफ्तर जा धमके। इतना ही नहीं उल्टा पुलिस पर ही उनके खिलाफ द्वेष पूर्ण कार्रवाई किए जाने का आरोप लगाते हुए भावनात्मक डायलॉग भी मार आये।

बता दें कि 24 जुलाई को रायपुर में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा बीजेपी सरकार के विरुद्ध विभिन्न मुद्दों को लेकर विधानसभा घेराव के लिए प्रद्रशन करते हुए आगे बढ़ रहे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बीच में ही रोक दिया था। जिसके चलते दोनों पक्षों के बीच काफी झूमाझटकी भी हुई थी। रायपुर के महापौर ऐजाज ढेबर का एक कथित वीडियो वायरल हुआ था, जिसमे वो ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों के साथ धक्का मुक्की करते और झगड़ते नज़र दिखे थे।

एफआईआर और आधार के बाद भी धमक दिखा आये महापौर

पुलिस ने इसी वीडियो को आधार बनाते हुए महापौर ढेबर के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा और ऑन ड्यूटी सरकारी कर्मी पर हमला करने के आरोप में गैरजमानती धाराओं के अंतर्गत अपराध दर्ज किया है। जबकि नियम की अगर बात की जाए तो गैरजमानती धाराओं के अंतर्गत किसी भी व्यक्ति के खिलाफ अपराध दर्ज किया जाता है तो सबसे पहले उसकी गिरफ्तारी की जाती है और न्यायलय में पेश कर आगे की कार्रवाई की जाती है।

लेकिन महापौर के लिए और आम जनता के लिए क्या अलग नियम बनाए गए हैं। एसएसपी रायपुर के दफ्तर में पुलिस कप्तान के समक्ष सोफे में बैठे मेयर को देखकर पुलिस स्टाफ भी कानाफूसी करते दिखा। गैरजमानती धाराओं में अपराध दर्ज किया जाता है तो पुलिस कप्तान से उसका मिलना तो दूर बल्कि उस आम व्यक्ति की तत्काल खोजबीन शुरू कर उसे न्यायलय के समक्ष पेश करना है। महापौर ढेबर को इतनी रियायत क्यों ?

गिरफ़्तारी या जमानत के बदले ज्ञापन देने पहुंचे मेयर

रायपुर के महापौर ऐजाज ढेबर ने पुलिस पर उनके खिलाफ द्वेष पूर्ण कार्रवाई करते हुए सोमवार को रायपुर एसएसपी संतोष सिंह को उनके दफ्तर पहुँच कर ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में महापौर ढेबर ने उचित कार्रवाई की मांग करते हुए कहा है की हजारों कार्यकर्ताओं के बीच में क्या बीजेपी आईटी सेल के लोगों को सिर्फ मई ही नज़र आया था। इस प्रदर्शन के दौरान मुझे भी गंभीर चोंटें आई थी जिसके चलते मुझे जिला अस्पताल में भर्ती भी किया गया था। साथ ही महापौर ढेबर ने एसएसपी सिंह से मामले की बारीकी से जांच कराने का आग्रह किया है।

Exit mobile version