नोएडा/नवप्रदेश। नोएडा (noida) की एक 12 साल की लड़की (girl) ने मानव सेवा की अद्भुत मिसाल पेश की है। इस लड़की ने अपने बचत खाते से 48 हजार रुपए की राशि निकालकर इस राशि से तीन प्रवासी मजदूरों (migrant labourer) को हवाई जहाज से उनके गांव भिजवाया। नोएडा (noida) की लड़की (girl) का नाम निहारिका द्विवेदी (niharika dwivedi) है।
इसे भी देखें – नवप्रदेश टीवी से बोले सीएम भूपेश-हमारा मैनेजमेंट बेहतर, आगे भी रखेंगे ध्यान
निहारिका ने जिन मजदूरों (migrant labourer) की मदद की है, वे झारखंड के रहने वाले हैं। इस बारे में निहारिका ने कहा कि इस समाज (श्रमिक) ने हमें बहुत कुछ दिया है। और अब हमारा ये कर्तव्य है कि हम इस संकट के समय में उनकी मदद करे।
निहारिका के इस काम की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर निहारिका की फोटो को शेयर कर रहे हैं।