NMDC Job 2021 : ये भर्ती एनएमडीसी की छत्तीसगढ़ स्थित खदानों के लिए की जा रही है
रायपुर/नवप्रदेश। NMDC Job 2021 : केंद्र सरकार की नवरत्न कंपनी एनएमडीसी की ओर से छत्तीसगढ़ में बड़ पैमाने पर रिक्त पदों को भरने केे लिए भर्ती की जा रही है। ये भर्ती एनएमडीसी (nmdc job 2021) की छत्तीसगढ़ स्थित खदानों के लिए की जा रही है।
इनमें बेलाडीला आयरन ओर माइन, किरंदुल कॉम्प्लेक्स और बेलाडीला आयरन ओर माइन, बचेली कॉम्प्लेक्स शामिल हैं। केंद्र सरकार की नवरत्न कंपनी एनएमडीसी की ओर से निकाली गई इस भर्ती केे लिए मिडल पास से लेकर विभिन्न ट्रेड में आईटीआई, पॉलीटेक्रीक उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के साथ ही हेवी व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस धारी अप्लाई कर सकते हैं।
रिक्त पदों व शैक्षणिक योग्यता का ब्योरा-
-फील्ड अटेंडेंट (ट्रेनी) आरएस-01 के किरंदुल कॉम्प्लेक्स में 35 पद तथा बचेली कॉम्प्लेक्स में 30 पद रिक्त है। इन पदों के लिए मिडल या आईटीआई पास होना अनिवार्य है।
-मेंटेनेंस असिस्टेंट (मेक) (ट्रेनी) (आरएस 02) के किरंदुल कॉम्प्लेक्स में 76 तथा बचेली कॉम्प्लेक्स में 72 पद रिक्त हैं। इन पदों के लिए वेल्डिंग/फिटर में आईटीआई/मेकेनिस्ट/मोटर मेकेनिक/डीजल मेकेनिक/ऑटो इलेक्ट्रिशियन।
-मेंटेनेंस असिस्टेंट (इलेक्ट ) (ट्रेनी) (आरएस 02) के किरंदुल में 49 व बचेली में 32 पद रिक्त हैं। अर्हता-इलेक्ट्रिकल में आईटीआई।
-ब्लास्टर जीआर -2 (ट्रेनी) (आरएस 04) बचेली में 1 पद रिक्त है। इसके लिए मेट्रिक/ब्लास्टर में आईटीआई/माइनिंग मेट सर्टिफिकेट और फस्र्ट एड सर्टिफिकेट, ब्लास्टिंग ऑपरेशन में तीन साल का अनुभव
– एमसीओ जीआर -3 (ट्रेनी) (आरएस 04) के किरंदुल में 9 पद रिक्त हैं। इन पदों के लिए मेकिनिकल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा व हेवी व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है।
ऐसे करना है आवेदन :
ऑनलाइन आवेदन करने के बाद अभ्यर्थी को आवेदन की हार्ड कॉपी डाउनलोड करना है। और फिर इसे ऑनलाइन आवेदन के रजिस्ट्रेशन नंबर, एंप्लॉयमेंट नोटिफिकेशन नंबर, पद व डिसिप्लीन का नाम और कॉम्प्लेक्स के नाम/ अप्लाई किए जाने वाले प्रोजेक्ट का नाम लिफाफे के ऊपर लिखकर तथा पासपोर्ट साइज फोटो चिपकाकर तथा सेल्फ अटेस्टेड जरूरी दस्तावेजों के साथ इस पते पर भेजना है- पोस्ट बॉक्स नंबर 1383, पोस्ट ऑफिस, हुमायुं नगर, हैदराबाद, तेलंगाना राज्य, पिन 500028 पर 15-4-2021 के पूर्व भेजना है।
इस भर्ती संबंधी संपूर्ण जानकारी का अवलोकन करने के लिए क्लिक करें- Link
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए क्लिक करें- Link