Site icon Navpradesh

एनएमडीसी और सीएसआर ने शुरू किया चलित चिकित्सा केन्द्र

NMDC and CSR started moving medical center

NMDC

किरंदुल। ग्रामीणों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने एनएमडीसी NMDC और सीएसआर CSR ने आज चलित चिकित्सा केन्द्र moving medical center का आयोजन कर मदाड़ी में 150 बच्चे और कड़मपाल में 50 बच्चों को चलित चिकित्सा moving medical center के माध्यम से स्वास्थ्य का परिक्षण किया।

एनएमडीसी और सीएसआर ने मौसमी बिमारियों को लेकर ग्रामीण को स्वास्थ्य के प्रति जानकारी दी और खासकर सर्दी, खांसी, खुजली जैसी गंभीर बिमारियों के लिए उन्हें दवाई के साथ इलाज किया गया।

इस संबंध में एनएमडीसी NMDC और सीएसआर CSR के उप महाप्रबंधक धर्मेंद्र आचार्य ने कहा कि ग्रामीणों की स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए प्रबंधन द्वारा चलित चिकित्सा अभियान moving medical center चलाया जा रहा है जिससे ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। इस अभियान में बड़ी संख्या में आमजन पहुंचे जिन्हें चिकित्सा सुविधा का लाभ उठाया।

Exit mobile version