-वक्फ संशोधन विधेयक को मंजूरी मिलने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी में हलचल
पटना। nitish kumar: लोकसभा के बाद वक्फ संशोधन विधेयक राज्यसभा में भी बहुमत से पारित हो गया। लोकसभा में इस विधेयक के पक्ष में 288 वोट पड़े, जबकि इसके विरोध में 232 वोट पड़े। यह बिल लोकसभा में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री किरण रिजिजू ने पेश किया। इसके बाद विधेयक को मंजूरी के लिए राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा और फिर यह कानून बन जाएगा। दूसरी ओर, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने वक्फ संशोधन विधेयक पर मोदी सरकार का समर्थन किया है। लेकिन अब नीतीश कुमार को झटका देते हुए जेडीयू के पांच मुस्लिम नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
वक्फ संशोधन विधेयक को मंजूरी मिलने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (nitish kumar) की पार्टी में हलचल मच गई है। नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड में बगावत शुरू हो गई है। पार्टी से मुस्लिम नेताओं का इस्तीफा एक के बाद एक जारी है। वक्फ संशोधन विधेयक को पार्टी के समर्थन से नाराज पांच मुस्लिम नेताओं ने पार्टी छोड़ दी है।
जदयू के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव मोहम्मद शाहनवाज मलिक, प्रदेश महासचिव साई मोहम्मद, तबरेज सिद्दीकी अलीग, भोजपुर पार्टी के सदस्य मोहम्मद दिलशान राइन और मोहम्मद कासिम अंसारी ने वक्फ बिल का समर्थन करने के कारण पार्टी से नाता तोड़ लिया है। इन नेताओं ने आरोप लगाया है कि जेडीयू ने मुस्लिम समुदाय का भरोसा तोड़ा है और यह कदम उसकी धर्मनिरपेक्ष छवि के खिलाफ है। हालाँकि पार्टी ने इन दावों को खारिज कर दिया है।