Today’s Bebaak: जिस नीतीश कुमार को उनके विरोधी चुका हुआ कारतूस बता रहे हैं उन्होंने साबित कर दिया है कि वे आज भी तीसमार खां हैं। उनके तरकश में एक से बढ़कर एक तीर है। जिन्हें वे विधानसभा चुनाव के पूर्व एक के बाद एक छोड़ रहे हैं। पहले उन्होंने सरकारी नौकरी में महिलाओं को 30 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की।
फिर समाजिक सुरक्षा पेंशन में वृद्धि कर दी और अब उन्होंने 125 यूनिट बिजली फ्री देने का ऐलान कर दिया है। तीर वाले बाबा नीतीश कुमार के ये तीर लालटेन को बुझा पाते हैं या नहीं देखना दिलचस्प होगा।