रायपुर/नवप्रदेश। एनआईटी रायपुर (nit raipur, job 2020) में बड़ी संख्या में सरकारी नौकरियां (government job) मिलने जा रही हैं। ये नौकरियां (government job 2020) टेम्पररी फेकल्टी, टीचिंग असिस्टेंट तथा एनआईटी (nit raipur, job 2020) के सेंट्रल कंप्यूटर सेंटर में टे्रेनी तथ वर्चुअल क्लासरूम में के लिए टेक्रीकल असिस्टेंट आदि पदों के लिए हैं।
Shirdi Bandh: साईं बाबा की शिर्डी कल से बंद, पढ़िए विवाद की पूरी कहानी
एनआईटी की ये सरकारी नौकरियां सीधे इंटरव्यू के जरिए मिल रही हैं। इंटरव्यू के लिए एनआआईटी द्वारा ऑफलाइन फॉर्म उपलब्ध कराए गए हैं। इच्छुक अभ्यर्थियों को ये फॉर्म भरकर ही अपने शैक्षणि व अन्य जरूरी दस्तावेजों के साथ इंटरव्यू के लिए पहुंचना होगा। फॉर्म का लिंक नीचे दिया जा रहा है।
BSP job 2020: भिलाई स्टील प्लांट में वर्ष 2020 की पहली बंपर भर्ती, लिंक हिंदी में
अलग-अलग तारीखों में इंटरव्यू
उक्त पदों में से अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग दिन इंटरव्यू लिए जाएंगे। इनकी तारीखें 22 जनवरी, 29 जनवरी व 24 जनवरी है।
शैक्षणिक योग्यता: बीई, बीटेक, एमटेक , एमसीए, एमएससी (first class), पीएचडी।
इस नौकरी संबंधी विभिन्न वर्गों के रिक्त पदों व उनसे संबंधित शैक्षणि योग्यता की जानकारी प्राप्त करने के लिए क्लिक करें- Link
नौकरियों के साथ ही देश-प्रदेश की तमाम अहम व रोचक खबरों के लिए विजिट करते रहे-www.navpradesh.com