कवर्धा/नवप्रदेश। निर्मलकर समाज (nirmalkar samaj) के लोगों ने शनिवार को वनमंत्री (forest minister) मोहम्मद अकबर के जन्मदिन (birthday) के मौके पर रायपुर स्थित उनके निवास पर पहुंचकर उनका पारंपरिक पगड़ी (cap) पहनाकर अभिनंदन (greeting) किया। मंत्री का अभिनंदन करने वालों में निर्मलकर समाज के प्रदेश अध्यक्ष सूरज निर्मलकर व अन्य पदाधिकारी व सदस्यगण शामिल थे।
इस मौके पर मंत्री अकबर (forest minister) से 1 सितंबर को भिलाई में आयोजित होने वाले निर्मलकर समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं के सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पधारने का आमंत्रण दिया गया।
जिसे वनमंत्री (forest minister) ने स्वीकार करते हुए समारोह की सफलता के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर समाज के कबीरधाम जिले के अध्यक्ष स्वदेश निर्मलकर हिमलेश निर्मलकर, दुर्ग जिले के अध्यक्ष अश्वनी निर्मलकर, भिलाई 3 के अध्यक्ष शत्रुघ्न निर्मलकर महा सचिव जितेन्द्र निर्मलकर आदि मौजूद थे।