Site icon Navpradesh

Nirbhaya gang rape case: डेथ वारंट पर अब सुनवाई 7 जनवरी को, दोषियों को…

nirbhaya gang rape case, 4 convict, death warrant, decision postpone, navpradesh,

nirbhaya gang rape case

नई दिल्ली/नवप्रदेश। निर्भया सामूहिक दुष्कर्म (nirbhaya gang rape case) मामले के 4 दोषियों (4 convict) केे खिलाफ डेथ वारंट (death warrant) जारी करने की अपील पर फैसला (decision) टल गया (postpone) है। अब इस अपील पर पटियाला हाउस कोर्ट में सात जनवरी को अगली सुनवाई  होगी। पटियाला हाउस कोर्ट में मंगलवार को इस मामले की सुनवाई हुई।

इस दौरान कोर्ट ने कहा कि इसका पता लगाना जरूरी है कि क्या और उपाय बचा है। इसके लिए कोर्ट ने तिहाड़ जेले प्रशासन से कहा है कि वह दोषी- पवन, विनय, अक्षय व मुकेश को नोटिस जारी  करे। कोर्ट ने यह भी कहा कि वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस मामले (nirbhaya gang rape case) के दोषी मुकेश से बात करना चाहता है। इसके साथ ही कोटे ने सुनवाई 7 जनवरी तक के लिए टाल (postpone) दी। दोषियों (4 convict) के डेथ वारंट (death warrant) के फैसले (decision) को लेकर अब इसी दिन सुनवाई होगी। सुनवाई के दौरान मुकेश के वकील ने कहा कि वह दया याचिका दाखिल नहीं करना चाहता। वहीं मुकेश अपनी दया याचिका पहले ही वापस ले चुका है।

सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की अक्षय की पुनर्विचार याचिका

अक्षय के वकील बोले- मुवक्किल गरीब इसलिए जल्दबाजी

Nirbhaya scandal : आरोपियों की उड़ी नींद, खाना-पीना भी किया बंद

Exit mobile version