नई दिल्ली/नवप्रदेश। निर्भया कांड (Nirbhaya Gang rape) में चारों दोषियों को 22 जनवरी सुबह 7 बजे फांसी होने वाली है। इसी बीच चारों आरोपियों में से एक ने आरोपी विनय शर्मा (Accused Vinay Sharma) ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) में क्यूरेटिव याचिका दाखिल (Curative petition filing) की है।
आरोपी विनय शर्मा (Accused Vinay Sharma) ने अपनी याचिका में कहा है कि उसे फांसी नहीं दी जाए। अदालत ने पहले ही साफ कर दिया है कि किसी भी आरोपी के खिलाफ कोई भी याचिका दायर और लंबित नहीं है। इस याचिका में में लगभग कोई फायदा नहीं होने वाला।
निर्भया सामूहिक दुष्कर्म (Nirbhaya Gang rape) एवं हत्या मामले में पटियाला हाउस अदालत ने सभी चारों दोषियों को 22 जनवरी को सुबह सात बजे तिहाड़ जेल में फांसी देने का आदेश दिया था। फैसले के बाद सभी दोषियों ने उच्चतम न्यायालय के समक्ष क्यूरेटिव याचिका दायर करने की बात कही थी।
Justice for nirbhaya convicts: चारों को एकसाथ फांसी देने बनाई ये खास चीज
निचली अदालत में सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष ने कहा था कि अब किसी भी दोषी की कोई भी याचिका किसी भी अदालत में या राष्ट्रपति के समक्ष लंबित नहीं है। सभी दोषियों की पुनर्विचार याचिकाएं शीर्ष अदालत ने खारिज कर दी थी।
अभियोजन पक्ष ने अदालत से डेथ वारंट जारी करने का आग्रह करते हुए कहा था, डेथ वारंट जारी करने और तामील करने की अवधि के बीच दोषी सुधारात्मक याचिका दायर करना चाहते हैं तो कर सकते हैं।
Nirbhaya Gang rape : चारों दोषियों को 22 जनवरी सुबह 7 बजे फांसी
16 दिसम्बर 2012 को सामूहिक दुष्कर्म किया गया था और उसकी बाद में हत्या कर दी गयी थी। इस मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था, जिनमें एक नाबालिग आरोपी भी था। उसे तीन साल के लिए सुधारगृह में रखा गया था, जहां से वह रिहा हो चुका है।