नई दिल्ली/ नवप्रदेश। निर्भया (nirbhaya case) मामले की सुनवाई के बीच ही सुप्रीम कोर्ट (supreme court judge faint) की न्यायमूर्ति (justice r bhanumati) आर भानुमति अचानक बेहोश हो गईं। घटना उस वक्त की है जब निर्भया (nirbhaya case) के दोषियों को अलग-अलग फांसी देने की मांग को लेकर केंद्र सरकार की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई हो रही थी।
सुप्रीम कोर्ट (supreme court judge faint) की जस्टिस आर भानुमति (justice r bhanumati) इस याचिका पर अपना फैसला पढ़कर सुना रही थीं। इसी दौरान वे अचानक बेहोश हो गई। हालांकि कुछ सेकंड में उन्हें होश आ गया।
लेकिन इसकेे बाद निर्भया मामले की सुनवाई आगे जारी न रखते हुए उन्हें व्हील चेयर से उपचार के लिए ले जाया गया। अब इस मामले की सुनवाई अगले सप्ताह तक के लिए आगे कर दी गई है। इस घटना के बाद जिन न्यायमूर्ति की खंडपीठ इस प्रकरण को लेकर निर्णय दे रही थी उसीने यह जानकारी दी।