Site icon Navpradesh

Nipah Virus Update : निपाह वायरस बच्चे के संपर्क में आए 251 लोग; 38 लोग हाई रिस्क संक्रमण में…

Nipah Virus Update, 251 people who came in contact with Nipah child, 38 people in high risk infection,

Nipah Virus Update

केरल। Nipah Virus Update: कोरोना वायरस की सबसे ज्यादा मार झेल रहे केरल में पिछले कुछ दिनों से प्रशासन निपाह वायरस से ज्यादा परेशान है। निपाह वायरस से 12 साल के बच्चे की मौत से हड़कंप मच गया है। लेकिन 251 लोगों इस अकेले लड़के के संपर्क में आने से केरल सरकार हिल गई है।

अकेले कोझिकोड इलाके में 11 लोगों में निपाह वायरस के लक्षण दिखे। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि कुल 8 उच्च जोखिम वाले संपर्क व्यक्तियों के स्वाब के नमूने पुणे लैब भेजे गए हैं। राहत की बात यह है कि मृत बच्चे के संपर्क में आए पिता व स्वास्थ्य कर्मियों के सैंपल नेगेटिव आए हैं।

निपाह वायरस (Nipah Virus Update) का पता लगाने के लिए केरल के कोझीकोड मेडिकल कॉलेज में नमूना परीक्षण चल रहा है। करीब 48 हाई रिस्क लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से 31 कोझीकोड के हैं। बाकी वायनाड, मल्लापुरम और पल्लकड के हैं।

मरने वाले लड़के से 251 लोगों ने संपर्क किया। उन्हें आइसोलेट कर दिया गया है। इनमें से 129 स्वास्थ्य कार्यकर्ता हैं। मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है। वहीं पशुपालन की टीम आसपास के क्षेत्र में लगे पेड़ों, झाडिय़ों आदि का भी निरीक्षण कर रही है। कहीं भी छेड़छाड़ की आशंका है वहां जाकर सैंपल लिए जा रहे हैं।

कर्नाटक में भी अलर्ट

केरल से सटे कर्नाटक ने भी अलर्ट जारी किया है। यहां केरल बॉर्डर को सील कर दिया गया है। सीमा पर टीकाकरण और परीक्षण भी बढ़ा दिया गया है। सरकार ने कहा है कि विशेषज्ञों की सलाह पर ही कार्रवाई की जाएगी। केंद्र ने पहले दिन एक टीम केरल भेजी है।

Exit mobile version