नई दिल्ली, नवप्रदेश। दो तेलुगु राज्यों में NIA ने छापेमारी की है। निजामाबाद में कराटे ट्रेनिंग की आड़ में आतंकी ट्रेनिंग देने के केस में NIA ने ये छापेमारी की है। तेलंगाना और आंध्रप्रदेश के कुछ जिलों में NIA की सर्च अभियान चला रही है। NIA ने निजामाबाद, कुरनूल, गुंटूर जिले में छापेमारी की है और ये छापेमारी अभी जारी है।
NIA ने निजामाबाद में 23 टीमों के साथ की सर्च अभियान चला रही है। बता दें कि NIA कुरनूल और कडप्पा इलाकों में भी तलाशी कर रही है। गुंटूर जिले में दो टीमों के साथ एनआईए जांच कर रही है।
तेलुगू राज्यों में एनआईए ये जांच आतंकी गतिविधियों को लेकर कर रही। एनआईए ने PFI के जिला संयोजक शादुल्लाह के संबंध में छापेमारी की है। पुलिस पहले ही मोहम्मद इमरान और मोहम्मद अब्दुल मोबीन को गिरफ्तार कर चुकी है।
इनके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया है। एनआईए ने जांच के दौरान पाया कि सांप्रदायिक कलह पैदा करने के लिए एक्टिव चरमपंथी कट्टरपंथियों को प्रशिक्षण दे रहे हैं।