नवंबर 2023 में विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी नेता की हत्या मामले की जांच शुरू
रायपुर/नई दिल्ली। Investigation into murder case of BJP leader begins during assembly elections in November 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दौरान एक बीजेपी नेता की हत्या हुई थी। मामले की राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण ने जांच शुरू कर दी है। इसी के तहत आज बस्तर संभाग के कई जगहों पर छापे मारे हैं। जहां से औजारों के साथ नगद राशि की बरामदगी की गई है।
बता दें कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के संदिग्ध सदस्यों ने भारतीय जनता पार्टी के नेता रतन दुबे की हत्या नवंबर 2023 में कर दी थी। मामले की जांच को लेकर छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में एक दर्जन स्थानों पर छापेमारी कर एक आरोपी को पकड़ा गया है।
बता दें कि प्रदेश के नारायणपुर जिले के कौशलनार साप्ताहिक बाजार में (Investigation into murder case of BJP leader begins during assembly elections in November 2023) दुबे की 4 नवंबर को विस चुनाव प्रचार के दौरान कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी गई थी। उसके बाद मामले पर नेशनल जांच एजेंसी से जांच कराए जाने की मांग की जाती रही है। उसके बाद एनआईए की अब तक की जांच के अनुसार प्रतिबंधित माओवादियों से जुड़े हथियारबंद हमलावरों ने बीजेपी नेता की हत्या कर दी थी।
इन स्थानों पर मारे गए छापे
प्रारंभिक जांच में माओवादियों के पूर्वी बस्तर संभाग के बयानार एरिया कमेटी के संदिग्धों और नक्सल समर्थकों से जुड़े परिसरों पर दबिश दी गई। जांच एजेंसी ने बयान में कहा कि कार्रवाई में आज तोयनार, कौशलनार, बडेनहोद, धौड़ाई और कोंगेरा गांवों में 12 स्थानों पर छापेमारी की।
एजेंसी ने ये चीजें बरामद की
छापेमारी के दौरान (Investigation into murder case of BJP leader begins during assembly elections in November 2023) कई मोबाइल फोन, एक टैबलेट और 9.90 लाख रुपये नकद के साथ ही नक्सली विचारधारा की प्रचार सामग्री,भी बरामद की गई है। एजेंसी ने स्थानीय पुलिस द्वारा दर्ज इस मामले में फरवरी में जांच का जिम्मा संभाला था। इस दौरान एक आरोपी के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया है।