Site icon Navpradesh

NIA ने पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा को किया गिरफ्तार

NIA, encounter specialist, Pradeep Sharma arrested,

मुंबई/नवप्रदेश। एनकाउंटर स्पेशलिस्ट कहे जाने वाले मुंबई पुलिस के पूर्व अधिकारी प्रदीप शर्मा को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गिरफ्तार किया है.

उद्योगपति मुकेश अंबानी के एंटीलिया आवास के बाहर विस्फोटक और मनसुख हिरण मामले में प्रदीप शर्मा एनआईए के रडार पर थे।

उन्हें लोनावला के एक रिसॉर्ट से हिरासत में लिया गया था। छह घंटे की पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। जानकारी के मुताबिक प्रदीप शर्मा को लोनावला के एक रिसॉर्ट से गिरफ्तार किया गया।

संतोष शेलार और यादव ने पूछताछ के दौरान प्रदीप शर्मा के नाम का जिक्र किया था। एनआईए ने आज सुबह करीब छह बजे प्रदीप शर्मा के घर पर बिना कोई सुराग दिए छापेमारी की।

खास बात यह है कि यहां भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। इसके अलावा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल को भी तैनात किया गया है।

प्रदीप शर्मा से पहले एनआईए ने विस्तार से पूछताछ की थी। सचिन वाजे की गिरफ्तारी के बाद एनआईए ने 7 और 8 अप्रैल को प्रदीप शर्मा से लंबी पूछताछ की।

कहा गया कि शर्मा के पुराने सहयोगी सचिन वाजे को भी उनके सामने लाया गया और पूछताछ की गई।

हालांकि, जब प्रदीप शर्मा की गिरफ्तारी की संभावना जताई गई तो उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। लेकिन गुरुवार को प्रदीप शर्मा के घर छापेमारी के बाद एनआईए ने आखिरकार दोपहर में उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

Exit mobile version