NHM Employees Salary Hike : छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM Chhattisgarh) अंतर्गत कार्यरत संविदा कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। राज्य स्वास्थ्य समिति की कार्यकारिणी समिति की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए, जिनसे हजारों कर्मचारियों को सीधा लाभ मिलेगा। बैठक की अध्यक्षता स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सचिव अमित कटारिया ने की।
बैठक में कर्मचारियों की मांगों पर विस्तार से चर्चा के बाद निम्न प्रमुख निर्णय लिए गए—
1. वार्षिक कार्य मूल्यांकन (CR) में पारदर्शिता
अब अपील की सुनवाई राज्य व जिला स्तर पर अलग-अलग अधिकारी करेंगे। मिशन संचालक या स्वास्थ्य विभाग के सचिव को यह अधिकार दिया गया है कि वे प्रतिकूल टिप्पणियों या सेवा समाप्ति संबंधी आदेशों को मान्य अथवा अमान्य कर सकें।
2. मेडिकल अवकाश सुविधा
गंभीर बीमारी या दुर्घटना की स्थिति में कर्मचारियों को अब 30 दिन का सवैतनिक मेडिकल(NHM Employees Salary Hike) अवकाश मिलेगा।
3. वेतन वृद्धि
जुलाई 2023 तक कार्यरत संविदा कर्मचारियों को 27% वेतन वृद्धि का लाभ मिलेगा।
वित्तीय वर्ष 2024-25 में अतिरिक्त 5% वेतन वृद्धि दी जाएगी।
4. स्वास्थ्य बीमा योजना
कर्मचारियों के लिए न्यूनतम 10 लाख रुपये तक की कैशलेस स्वास्थ्य बीमा कवरेज की सुविधा दी जाएगी। यह लाभ प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (Ayushman Bharat) के अंतर्गत राज्य नोडल एजेंसी के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा।
5. स्थानांतरण व मानव संसाधन नीति
नीतियों में आंशिक संशोधन किया जाएगा। इसके लिए राज्य स्तरीय समिति गठित की जाएगी, जो अन्य विभागों की नीतियों का अध्ययन कर तर्कसंगत प्रस्ताव पेश करेगी।