Site icon Navpradesh

NH 130D Chhattisgarh : अबूझमाड़ से खुलेगा नया रास्ता…छत्तीसगढ़ को महाराष्ट्र से जोड़ेगा एनएच-130डी…विकास को मिलेगी रफ्तार…

NH 130D Chhattisgarh

NH 130D Chhattisgarh

NH 130D Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के सबसे दुर्गम और माओवादी हिंसा प्रभावित इलाकों में गिने जाने वाले अबूझमाड़ को जल्द ही महाराष्ट्र से सीधा सड़क मार्ग मिलेगा। नारायणपुर जिले के कुतुल से महाराष्ट्र सीमा तक राष्ट्रीय राजमार्ग 130-डी के निर्माण की तैयारी पूरी हो चुकी है।

करीब 152 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस प्रोजेक्ट के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और ठेकेदार के साथ अनुबंध अंतिम चरण में है। 21.5 किलोमीटर लंबे इस हिस्से का निर्माण टू-लेन पेव्ड शोल्डर (NH 130D Chhattisgarh) मानकों के अनुसार किया जाएगा। इससे न केवल स्थानीय लोगों की आवाजाही आसान होगी, बल्कि भारी वाहनों का आवागमन भी सुगम हो जाएगा।

मार्ग का विस्तार

यह राष्ट्रीय राजमार्ग कोंडागांव से शुरू होकर नारायणपुर, कुतुल होते हुए नीलांगुर (महाराष्ट्र सीमा) तक पहुंचेगा। इसके आगे सड़क महाराष्ट्र के बिंगुंडा, लहरे, धोदराज, भमरगढ़, हेमा, लकासा और आलापल्ली से होकर गुजरेगी और अंततः एनएच-353डी से जुड़ जाएगी। पूरे हाईवे की लंबाई लगभग 195 किलोमीटर होगी, जिसमें से 122 किलोमीटर हिस्सा छत्तीसगढ़ (NH 130D Chhattisgarh) में बनेगा।

स्थानीय विकास की उम्मीद

विशेषज्ञों का मानना है कि इस सड़क के बन जाने से अबूझमाड़ जैसे दुर्गम और पिछड़े इलाके में विकास की नई संभावनाएं पैदा होंगी। सड़क से स्वास्थ्य सेवाएं, शिक्षा, रोजगार और कारोबार की सुविधाएं गांव-गांव तक पहुंच सकेंगी। इसके साथ ही सुरक्षा बलों की आवाजाही भी पहले से अधिक प्रभावी हो सकेगी, जिससे नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति स्थापना (NH 130D Chhattisgarh) के प्रयासों को मजबूती मिलेगी।

Exit mobile version