Site icon Navpradesh

वृद्धों के लिए राष्ट्रीय निधि, आयोग के गठन की मांग

नयी दिल्ली । वृद्धों के कल्याण के लिए काम करने वाले गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) द एजवेल फाउंडेशन ने बुजुर्गों की आर्थिक जरूरत को पूरा करने के लिए राष्ट्रीय निधि बनाने तथा उन पर होने वाले अत्याचारों को रोकने के लिए महिला आयोग की तर्ज पर राष्ट्रीय आयोग के गठन की मांग की है। वृद्ध व्यक्तियों के कल्याण को समर्पित एनजीओ ‘द एजवेल फाउंडेशन’ के संस्थापक अध्यक्ष हिमांशु रथ ने कहा है कि देश में वृद्धों की समस्या बहुत तेजी से बढ़ रही है और दिन-प्रतिदिन यह विकट रूप धारण कर रही हैं, इसलिए बुढ़ापे में व्यक्ति के सहारे के लिए राष्ट्रीय निधि का गठन होना चाहिए और उनके खिलाफ किए जाने वाले अत्याचारों से निपटने के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग की तरह से एक अलग आयोग का गठन किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि व्यक्ति की उम्र बढ़ती है तो तरह तरह की तकलीफें उसको सताने लगती हैं।

Exit mobile version