News Channels : अति किसी भी बात की उचित नहीं होती कहा भी गया है कि अति सर्वत्र वर्जते। इन दिनों अधिकांश खबरियां चैनलों ने श्रद्धा हत्याकांड को लेकर अति कर दी है। सुबह से देर रात तक पिछले कई सप्ताह से श्रद्धा हत्याकांड को लेकर ही खबरें दिखाई जा रही है और अब तो इस बारे में डिबेट भी होने लगी है। दुर्दांत हत्यारें आफताब के बारे में टीवी के तमाम दर्शक इतना कुछ जान चुके है कि खुुद आफताब को भी अपने बारे में इतनी जानकारी नहीं होगी। आफताब ने क्या किया, क्यों किया, कैसे किया यह पुलिस की तफ्तीश का मुद्दा है लेकिन कुछ खबरिया चैनल खोजी पत्रकारिता के नाम पर इस केस के बखिए उधेड़ रहे है।
लगातार ऐसी खबरे देखने से लोगों के मन (News Channels) पर इसका क्या प्रभाव पडेगा इसकी खबरिया चैनलों को कोई चिंता नहीं है। उन्हे तो बस अपनी टीआरपी से मतलब है। अब तो लोग श्रद्धा हत्याकांड की रोज दिखाई जाने वाली खबरों से इस कदर ऊब चुके है कि जैसे ही इस बारे में खबरे दिखाई जाती है लोग चैनल बदल देते है या फिर टीवी ही बंद कर देते है। खबरे दिखाने तक तो फिर भी गनीमत है लेकिन अब श्रद्धा हत्याकांड को लेकर जो डिबेट कराई जा रही है उसमें तथाकथित विशेषज्ञ हत्यारे आफताब को साईकों बताने लगे है।
उनके इस तरह के अनुमान और संभावना से यही लगता है कि सुनियोजित रूप से आफताब को पागल करार देने की साजिश चल रही है ताकि वह सस्ते में छूट सकें। खबरिया चैनलों को चाहिए कि वे इस मामले में अति से बचे और श्रद्धा हत्याकांड को लेकर बढ़ा चढ़़ाकर खबरे न दिखाएं और ऐसी डिबेट तो कतर्ई न करें जिससे आफताब को सनकी या पागल बताया जा सकें। आफताब को कड़ी से कड़ी सजा मिले यह सभी चाहते है। उसके प्रति लोगों का गुस्सा किस कदर बढ़ा हुआ है इसका अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि कुछ लोगों ने उस पुलिस वाहन पर हमला कर दिया जिस पर आफताब को ले जाया जा रहा था।
आफताब पूनावाला पर हमले के संबंध में दिल्ली के प्रशांत विहार थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। दिल्ली पुलिस ने हालांकि पुलिस द्वारा गोली चलाने से इनकार किया है। एक बयान के अनुसार, पुलिस अधिकारी ने आत्मरक्षा में पिस्टल निकाली थी लेकिन फायर नहीं किया। दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने दावा किया है कि हमलावर आफताब की हत्या करना चाहते थे। सभी आरोपी गुरुग्राम से आए थे। कुल हमलावर करीब 15 की संख्या में थे।
हिरासत में लिए गए हमलावरों में से एक (News Channels) की पहचान निगम गुर्जर के रूप में हुई है। मौके से बरामद मारुति वैन को पुलिस की टीम किसी अन्य थाने में ले गई है। श्रद्धा वालकर की हत्या का आरोपी आफताब मंगलवार को भी पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए एफएसएल की लैब जाएगा। इस तरह की अप्रीय घटनाएं न हो इसके लिए अति करने वाले खबरिया चैनलों को संयम बरतना चाहिए।