Site icon Navpradesh

News Anchor Salma Sultana Murder : कैसे हुआ एंकर सलमा का क़त्ल.. परत दर परत अब खुल रहे राज़

News Anchor Salma Sultana Murder :

News Anchor Salma Sultana Murder :

0 जिम ट्रेनर करता रहा शोषण फिर बोझ लगने लगी तो मारकर हाईवे के नीचे दफना दिया था, अब खोदी जा रही कब्र

रायपुर/कोरबा/नवप्रदेश। News Anchor Salma Sultana Murder : किसी ने सहीं ही कहा है, सच्चाई कब्र तोड़कर सामने आ ही जाती है। न्यूज़ एंकर सलमा सुल्ताना हत्याकांड अब जाकर खुलेगा। पांच साल पहले एंकर सलमा अचानक लापता हो गई और देखते ही देखते उसकी पड़ताल में लगी पुलिस जांच भी लेट होती गई।

छत्तीसगढ़ के कोरबा के इस News Anchor Salma Sultana Murder : मर्डर केस में कई गिरफ्तारियां हुईं, पूछताछ और उनके जानने वालों की फेहरिस्त छांटकर सलमा सुल्ताना की पतासाजी का भी कोई खास परिणाम नहीं मिला। आखिरकार किसने की थी एंकर सलमा की हत्या…इस राज से अब पर्दा उठने वाला है। एक-एक कर क़त्ल के राज उस निर्माणाधीन सड़क पर दफनाई गई सलमा की लाश खुद बयान करेगी।

पुलिस ने भी मुख्य आरोपी और कथित प्रेमी समेत उसके इस हत्याकांड में मददगार साथियों से सख्ती से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने मुख्य आरोपी मधुर साहू से शव दफनाने की जगह पूछकर वहां पर खुदाई शुरू कर दी है। बता दें पांच साल पहले एंकर सलमा के प्रेमी ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या की और शव को दर्री मुख्य मार्ग पर दफना दिया। फिलहाल पुलिस वहां पर खुदाई कर सलमा के शव की तलाश कर रही है।

इस मामले में अब पुलिस ने तीन आरोपियों मधुर साहू, कौशल श्रीवास और अतुल शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। सलमा हत्या का मामला दृश्यम फिल्म (Drishyam Film) की तरह है। क्योंकि जहां पर सलमा का शव (Dead Body) दफन किया गया था आज वहां पर फोरलेन रोड बन गया है। फिलहाल पुलिस दर्री मुख्य मार्ग (Darri Main Road) को एक तरफ से ब्लॉक कर खुदाई कर रही है।

यह है पूरा मामला

सलमा सुल्ताना खान लोकल चैनल में न्यूज़ एंकर (News Anchor) थी। पांच साल पहले वह अचानक लापता हो गई, जिसके बाद परिजनों ने कुसमुंडा थाने (Kusmunda Police Station) में रिपोर्ट दर्ज करवाया। फिर पुलिस सलमा की तलाश में जुट गई लेकिन 5 साल बीत जाने के बाद भी सलमा का कुछ पता नहीं चल सका। जांच के दौरान परिजनों ने बताया कि, सलमा ने बैंक से लोन लिया था। जब यूनियन बैंक (Union Bank) से बात की गई तो पता चला कि, लोन की EMI समय पर भरी जा रही है। यह पैसा EMI के तौर पर गंगाश्री जिम का मालिक और इंस्ट्रक्टर मधुर साहू भर रहा था।

Exit mobile version