Site icon Navpradesh

Newly Married Couple : न्‍यूली मैरिड कपल इन 5 बातों का रखें ख्‍याल, जिदंगी भर पार्टनर से मिलेगा प्‍यार

नई दिल्ली, नवप्रदेश। शादियों का सीजन चल रहा है और कई लोग अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत कर चुके हैं या कुछ दिनों में करने वाले हैं।

ऐसे में इस पवित्र बंधन को हमेशा अटूट बनाए रखने के लिए आपको इन बातों का ध्‍यान जरूर रखना चाहिए क्‍योंकि शादी का शुरुआती समय बहुत ही नाजुक होता है।

ऐसे में छोटी सी गलती आपके वैवाहिक जीवन को खराब कर सकती है। इसलिए आपको अपने पार्टनर के साथ ऐसा व्‍यावहार करना चाहिए। जिससे दोनों परिवार के बीच अच्‍छा रिलेशन बना रहे, लेकिन ये काम आसान नहीं होता है। आपको इन बातों का जरूर ध्‍यान रखना चाहिए।

इस तरह अपने रिश्‍ते को करें मजबूत – शादी के बाद दो परिवार एक हो जाते हैं। ऐसे में इन परिवार के सदस्‍यों के बीच प्‍यार बढ़ाना कपल्‍स का काम होता है। अगर वे एक-दूसरे के रिश्‍तेदारों के साथ बातचीत  करेंगे तो उन लोगों के बीच अच्‍छा बॉन्‍ड बनेगा और इसी तरह आपका रिश्‍ता मजबूत होता चला जाएगा।

अपने पार्टनर को दें स्पेस – शादी का मतलब ये नहीं होता है कि आप अपने पार्टनर के हर डिसीजन पर दखलअंदाजी करें। आपको एक-दूसरे का ख्‍याल रखना चाहिए और डेली लाइफ के डिसीजन में कम से कम हस्‍तक्षेप करना चाहिए। अगर आप रोजाना के काम में हस्‍तक्षेप करेंगे तो आपके रिलेशन खराब हो सकते हैं।

अपने गोल जरूर शेयर करें – आपको अपने लाइफ पार्टनर के साथ इन बातों को जरूर शेयर करना चाहिए। आप भविष्‍य में जो कुछ भी करने वाले हैं उसके बारे में अपने पार्टनर को जरूर बताए। ऐसा करने से आपका पार्टनर आपके काम में दिलचस्पी लेगा और आपको सपोर्ट भी करेगा। 

रोक-टोक अच्‍छी बात नहीं – अगर आप नए रिलेशन में आए हैं तो आपको ज्‍यादा रोक-टोक नहीं करना चाहिए क्‍योंकि आपका रिश्‍ता नया है। ऐसे में आपको एक-दूसरे को जानना चाहिए। उसके बाद ही हस्‍तक्षेप करना चाहिए। इस तरह आप नए रिलेशन में थोड़ा एडजस्‍ट जरूर करें।

बातचीत जरूर करें – विशेषज्ञ ऐसा मानते हैं कि ज्‍यादातर रिश्ते इसलिए टूटते हैं क्योंकि उनके बीच सही तरह से बातचीत नहीं हो पाती है। अगर आप अपने रिलेशन को मजबूत बना कर रखना चाहते हैं तो आपको दिल खोलकर एक-दूसरे से बात करनी चाहिए। अगर आप सभी बातें एक-दूसरे से साझा करेंगे तो आपस में गलतफहमी नहीं होग।

Exit mobile version