रायपुर/नवप्रदेश। नया साल (new year sachin video) छत्तीसगढ़ के लिए एक अच्छी खबर लेकर आया है। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंडुलकर (sachin tendulkar) ने दंतेवाड़ा के एक दिव्यांग (dantewada boy video) बच्चे का वीडियो शेयर (share) किया। बच्चे का नाम मड्डा राम (madda ram) है और वह अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेल रहा है।
sachin’s search : मास्टर ब्लास्टर को थी जिस वेटर की तलाश वो आ गया सामने
Start your 2020 with the inspirational video of this kid Madda Ram playing cricket 🏏 with his friends.
It warmed my heart and I am sure it will warm yours too. pic.twitter.com/Wgwh1kLegS— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) January 1, 2020
ये लिखा सचिन ने अपने ट्वीट में
अपने ट्विटर हैंडल पर ये वीडियो शेयर (share) करते हुए सचिन तेंडुलकर ने लिखा है- ‘2020 की शुरुआत इस बच्चे के प्रेरणादायी वीडियो (dantewada boy video) के साथ कीजिए, जो अपने साथियों के साथ क्रिकेट खेल रहा है। यह मेरे दिल को छू गया और विश्वास है कि यह आपके दिल को भी छू जाएगा।’
सचिन तक ऐसे पहुंचा वीडियो
बीते दिनों मड्डा राम (madda ram) का क्रिकेट खेलते हुए वीडियो वायरल (video viral) हुआ था। ये किसी तरह सचिन (sachin tenduldar) तक पहुंच गया, जिसे मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर ने बुधवार को नववर्ष (new year sachin video) के मौके पर अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया।
इस पर कमेंट करते हुए एक शख्स ने लिखा- हमें उससे मिलने के लिए चलना चाहिए मास्टर, मैं उसकी तस्वीरें खीचूंगा। मड्डा राम दंतेवाड़ा जिले के कटेकल्याण विकासखंड के बेंगलुर गांव का निवासी है। पोलियो की वजह से मड्डा राम के पैरों में ताकत नहीं है लेकिन उसे क्रिकेट इतना पसंद है कि वह इसे खेलने का कोई मौका नहीं छोड़ता।