रायपुर/नवप्रदेश। नववर्ष (new year promotion gift to police) पर राज्य (chhattisgarh) के पुलिसकर्मी व अफसरों को पदोन्नति बड़ी सौगात मिली है। सैकड़ों आरक्षकों (police constables) व कुछ अधिकारियों (officers) को पदोन्नति प्राप्त हुई है।
New year baby birth: पहले ही दिन भारत में ‘जनसंख्या विस्फोट’, कुल 67…
नववर्ष (new year promotion gift to police) के मौके पर पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी द्वारा छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) सशस्त्र बल के 14 प्लाटून कमांडरों (officers) को कंपनी कमांडर और 447 आरक्षकों (police constable) को प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नत (promotion) किया गया है।
अवस्थी ने बताया कि छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के जवान राज्य के दूरस्थ अंचलों विशेषकर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात होकर अपने परिवार से दूर रहकर ड्यूटी को अंजाम देते हैं। इन्हें पदोन्नति मिलने से इनकी कार्य क्षमता में वृद्धि होती है और इनका मनोबल बढ़ता है। साथ ही इनके परिजन को भी खुशी प्राप्त होती है तथा समाज में उनके मान सम्मान में वृद्धि होती है।
समय पर पदोन्नति देने के भी दिए निर्देश
पुलिस महानिदेशक अवस्थी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि राज्य में समस्त पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को समय पर नियमानुसार पदोन्नति मिलती रहनी चाहिए। ताकि पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों तथा उनके परिवार के कल्याण हेतु विभाग में संचालित योजनाओं का समुचित लाभ मिल सके।