Site icon Navpradesh

New Year: लो… साल के पहले ही दिन ट्रेन किराए के साथ गैस भी महंगी

new year, inflation, train fare increase, navpradesh,

new year, inflation

नई दिल्ली/नवप्रदेश। नए साल (new year) यानी 2020 का पहला ही दिन जनता के लिए महंगाई (inflation) लाया है। साल के पहले ही दिन यानी बुधवार से ट्रेन किराए (train fare increase) में इजाफ के साथ ही घरेलू गैस सिलेंडर भी महंगा (gas cylinder price increase) हो गया है।

2020 for PM Modi and Rahul Gandhi : ऐसा होगा दिग्गजों के लिए नया साल

लगातार पांचवें महीने एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में इजाफज्ञ हुआ है। महानगरों में इसकी कीमत में 21.50 रुपये तक बढ़ी है। वहीं दूसरी ओर रेलवे ने किराए में बढ़ोतरी (train fare increase) का ऐलान नया साल (new year) लगने के एक दिन पहले 31 दिसंबर को ही कर दिया था।

गैस सिलेंडर (gas cylinder price increase) की बात करें तो इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 714 रुपये, कोलकाता में 747 रुपये, मुंबई में 684.50 रुपये और चेन्नई में 734 रुपए हो गई है। वहीं 19 किलोग्राम वाले सिलिंडर करीब && रुपये तक महंगा हुआ है।
New Year 2020: किसी भी बैंक में खाता है तो 31 दिसंबर तक कर लें ये काम

Exit mobile version