Site icon Navpradesh

New Policy In MP : मध्यप्रदेश में नई आबकारी नीति, शराब पीने पर लगा नैतिक बैन, उमा भारती ने कही बड़ी बात

भोपाल, नवप्रदेश। मध्यप्रदेश की नई आबकारी नीति इन दिनों काफी चर्चाओं में है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार (11 मार्च, 2023) को कहा कि प्रदेश सरकार ने नई आबकारी नीति में शराब पीने पर नैतिक प्रतिबंध लगाया (New Policy In MP) है। उन्होंने कहा कि जन-कल्याण और विकास कार्यों के लिए पैसे की कोई कमी नहीं है। उन्होंने बीजेपी नेता उमा भारती का जिक्र करते हुए उन्हें मार्गदर्शक बताया है।

शिवराज बोले- समाज सुधार की दृष्टि से उठाया गया कदम

चौहान यहां रवींद्र भवन में प्रदेश की ‘मातृ शक्ति के सम्मान, सुरक्षा एवं हितों के अनुरूप आबकारी नीति’ लाने पर अपने अभिनंदन समारोह में शामिल (New Policy In MP) हुए। इस दौरान उन्होंने कहा, “सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने पर रोक लगाई गई है। दुर्घटनाएं रोकने और समाज-सुधार की दृष्टि से यह बड़ा कदम है।”

शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती को मैं मां, बहन, बेटी और मित्र के रूप में देखता हूं। दीदी को कभी निराश नहीं करूंगा। माता-बहनों और बेटियों पर अत्याचार के खिलाफ मैंने और दीदी ने मिल कर कार्य किया (New Policy In MP) है। इसी का परिणाम लाडली लक्ष्मी और मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना है।”

चौहान ने आगे कहा, “मैं सालों से उमा दीदी के साथ काम करता आया हूं। दीदी जगत-कल्याण के लिए काम करती हैं। वे अन्याय कभी सहन नहीं करती हैं। समाज-सुधारक हैं।

नशा मुक्ति, गाय की रक्षा और जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम कर रही हैं। सरस्वती उनके कंठ में विराजमान हैं।” उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के माध्यम से बहनों के खाते में प्रतिमाह एक-एक हजार रूपए डाले जाएंगे।

चौहान ने कहा कि मैं दीदी के सुझावों पर हमेशा कार्य करूंगा। अच्छे कार्यों के लिए मुझे सदैव दीदी का आशीर्वाद मिलता रहा है और आगे भी मिलता रहेगा। उनकी प्रेरणा से ही मैं यह कार्य कर पाया हूं। बेटी और बहन के कल्याण के लिए बेहतर से बेहतर कार्य किए जाएंगे।”

उमा भारती ने शिवराज के फैसले को बताया ऐतिहासिक

वहीं, उमा भारती ने भी नई आबकारी नीति की तारीफ की और मुख्यमंत्री को धन्यवाद कहा। उन्होंने कहा, “नई नीति से मैं बहुत खुश हूं। मुझे आत्म-संतोष है। मुख्यमंत्री ने मेरे मन की कामना पूरी की है।

ऐसी आबकारी नीति भारत के किसी भी राज्य में नहीं है।” भारती ने कहा कि नई नीति में शराब पीकर वाहन नहीं चला सकते हैं और न ही सड़क पर चल सकते हैं। यह नीति ऐसे हालात पैदा कर देगी कि लोग शराब छोड़ने के लिए मजबूर हो जायेंगे। समाज की मर्यादा रखने में यह नीति मील का पत्थर साबित होगी।

उन्होंने कहा कि नीति का पालन कराना प्रशासन के साथ जन-प्रतिनिधियों की भी बड़ी जिम्मेदारी है। पुलिसकर्मियों का समर्थन करते हुए भारती ने कहा, “पुलिस को शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों को बिना किसी डर के दंडित करना चाहिए, चाहे वह कोई भी हो।”

Exit mobile version