एसएसपी संतोष सिंह ने की नई पहल पर पुलिस पोस्टरों में लगेगी सम्मानितों की फोटो
रायपुर/नवप्रदेश। New Initiative Of Raipur SSP : सडक़ दुर्घटना के दौरान पीडि़तों को मदद पहुंचाने वाले लोगों को पुलिस ने सम्मानित करने का फैसला किया है। इसी कड़ी में एसएसपी संतोष सिंह ने दुर्घटना के दौरान दूसरों की जान बचाने वाले छह लोगों को पुरस्कृत करते हुए उन्हें सम्मानित किया। सडक़ सुरक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए ऐसे लोगों की तस्वीरें अब बड़े-बड़े पोस्टरों में लगाने ट्रैफिक विभाग को निर्देश दिए।
शुक्रवार को एसएसपी संतोष सिंह ने घायलों को त्वरित चिकित्सा उपलब्धकराने वाले व्यक्तियों को गुड सेमेरिटंस अर्थात नेक व्यक्ति की संज्ञा देते हुए इन्हें प्रोत्साहित व पुरस्कृत करने निर्देशित किया। इस दौरान यातायात एएसपी अनुराग झा एवं गुरजीत सिंह उपस्थित रहे।
सडक़ दुर्घटना के दौरान गुड सेमेरिटंस की सूची में दशरथ साहू बगदेहीपारा, खिलेश्वर महंत ग्राम भैसा, कार्तिक कुमार निर्मलकर सेजबहार हाऊसिंग बोर्ड, रविकुमार साहू सेजबहार, गोविंदा साहनी माना कैंप और पार्थ वैष्णव के नाम शामिल हैं। सभी लोगों को एसएसपी संतोष सिंह ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
रिंग रोड समेत कई जगहों पर तगड़ा जुर्माना
यातायात विभाग ने लापरवाही बरतने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। शुक्रवार को भी सभी रिंग रोड 01, 02 और 03 नंबर के अलावा शहर के भीतर व आउटर इलाकों में अवैध पार्किंग के मामले में 1343, तेज रफ्तार चलने वाले 425 चालकों, रांग साइड मामले में 1274, बिना हेलमेट गाड़ी के 4869 चालकों पर शिकंजा कसने के साथ यातायात बाधित करने वाले दूसरे चालकों भी कार्रवाई की।
सीएसआर मद से नया यातायात बूथ
मरीन ड्राइव में सीएसआर मद से पुलिस ने नया यातायात बूथ प्रारंभ किया है। शुक्रवार को एसएसपी की मौजूदगी में बूथ शुरू किया गया। बूथ का उद्घाटन ट्रैफिक वार्डन सुफल राम यादव और ट्रैफिक मितान पंकज दास द्वारा रिबन काटकर किया गया। नया बूथ शुरू होने से पार्किंग और जाम दोनों समस्याओं से राहत मिलेगी।