PM Birthday : युवा दर्शन कार्यक्रम में जुटे 10 हजार युवा
रायपुर/नवप्रदेश। PM Birthday : भारतीय जनता युवा मोर्चा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवास पर भाजपा के सेवा और समर्पण कार्यक्रम के तहत 17 सितंबर से 7 अक्टूबर जनसेवक के रूप में मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी के बतौर जनसेवक 20 वर्ष पूर्ण होने पर भाजयुमो विभिन्न सेवा और समर्पण के कार्यक्रम कर रहा हैं।
इसी कड़ी में आज प्रदेश भाजपा कार्यालय में भाजयुमो द्वारा लगाई गई नवा भारत प्रदर्शनी का विधिवत रूप से शुभारंभ भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन माहामंत्री शिवप्रकाश सिंह ने किया। प्रदेश भाजपा कार्यालय में युवा मोर्चा के कार्यक्रम के उपरांत राजधानी के मरीन ड्राइव में नवाभारत प्रदर्शनी का भी शुभारंभ सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश ने किया।
इस अवसर पर भाजयुमो रक्तदान शिविर और स्वास्थ्य शिविर लगा कर 2 दिनों तक कार्य करेगा। वहीं पहले दिन 71 यूनिट रक्तदान हो चुका हैं। भाजयुमो के नवा भारत के युवा दर्शन कार्यक्रम प्रदेश भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर स्थित आडिटोरियम युवा तरुणाई (PM Birthday) से खचा खच भरा रहा तो वहीं प्रदेशभर से सभी जिलों से हजारों की संख्या में वर्चुअल माध्यमों से युवाओं ने भाजयुमो के कार्यक्रम में शामिल रहे। इस दौरान भाजयुमो ने प्रदेश के 10 सामाजिक संस्थाओं का मानव सेवा व कोरोना काल में किये गए सेवा कार्य के लिए प्रतीक चिन्ह भेंट कर सह संगठन महामंत्री द्वारा संसताओं का सम्मान करवाया।
युवा तरूणाई समाज परिवर्तन सबसे बेहतर माध्यम है-शिव प्रकाश
भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश ने युवा तरुणाई को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नेतृत्व भारत को मिला हैं जो देश के राजनीतिक परिदृश्य को बदलने वाला हैं। एक दौर था जब दुनिया का दरोगा अमेरिका हुआ करता था आज विश्व में कोई शीर्ष स्थान पर हैं वह हैं हमारे नेता नरेंद्र मोदी (PM Birthday) हैं। रूस इंग्लैंड जापान सहित जितने भी देश हैं उनमें एक संस्था कहती हैं जितने भी देश इस क्रम में 70 प्रतिशत मत के साथ नरेंद्र मोदी सर्वप्रथम हैं।
उन्होंने दी गार्जियन के आर्टिकल का जिक्र करते हुए कहा कि देश की स्वतंत्रत के पश्चात 1952 के बाद जब देश मे चुनाव हुए तब से लेकर 18 मई 2014 का भारत पहली बार अंग्रेज ब्रटिश भारत को छोड़ रहे हैं। लंबे समय से ऐरा जो ब्रिटिश परंपरा का था वो अब बाहर हो रहा हैं। वो कहता हैं अब तक भारतीयों का शासन होने के बाद भी भारत मे ब्रिटिशों का शासन था। अब तक अटल बिहारी बाजपेयी के शासन को छोड़ कर भारत मे जितने भी शासन रहे वो सब ब्रिटिश नकल के शासन रहे।
प्रधानमंत्री मोदी हैं कर्मयोगी-साय
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने युवा मोर्चा के नवा भारत के युवा दर्शन कार्यक्रम में प्रदेशभर से वर्चुअल माध्यम से और प्रत्येक्ष रूप से उपस्थित युवा तरुणाई को संबोधित करते हुए कहा कि विश्वकर्मा जयंती की शुभकामना दी और नवा भारत के विश्वकर्मा की संज्ञा देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी जन्मदिवस पर शुभकामनाएं दी। उन्होंने राम मंदिर निर्माण, ट्रिपल तलाक बिल, कश्मीर से धारा 370 और 35 ए जैसे ऐतिहासिक निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी (PM Birthday) का आभार माना उन्हें साधुवाद दिया। उन्होंने कहा कि मेरा भी सौभाग्य रहा कि पहले कार्यकाल में पीएम मोदी के कार्यों को करीब से देखने व उनके नेतृत्व में कार्य करने का अवसर मिला। उन्होंने भाजयुमो के कार्यक्रम की सराहना की और कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न सामाजिक संस्था जिन्होंने सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किये हैं उन्हें मानव सेवा के पुनीत कार्य के लिए बधाई शुभकामना देते हुए साधुवाद दिया।
कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, वरिष्ठ भाजपा नेता नंदकुमार साय, पूर्व मंत्री व वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, सांसद सुनील सोनी, पूर्व मंत्री राजेश मूणत, प्रदेश महामंत्री भूपेन्द्र सवन्नी, जिलाध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव,भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष अनिमेश कश्यप, व युवा मोर्चा प्रदेश प्रभारी अनुराग सिंहदेव, सह प्रभारी ओपी चौधरी, भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष अमित साहू , गुंजन प्रजापति, दीपिका सोरी, अमित मैशेरी, अजय सोनी, किशोर सोनी, निशा चौबे, सौरभ जैन, विपिन साहू, वैभव ठाकुर, गोविंदा गुप्ता, संचित तिवारी, सहित मोर्चा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद थे।