नई दिल्ली। पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज चेतन शर्मा को यकीन है कि इस बार भारत तेज गेंदबाजों के दम पर ही वर्ल्ड कप जीतेगा। 1987 में वर्ल्ड कप खेल चुके शर्मा ने जसप्रीत बुमराहह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी की तारीफ करते हुए कहा कि इन तीनों का सामना करना इस बार विपक्षी टीमों के लिए आसान नहीं होगा। उन्होंने कहा, बुमराहह, भुवी और शमी इसलिए बेस्ट हैं क्योंकि ये विकेट भी निकाल रहे हैं और स्लॉग ओवर्स में रन भी रोक रहे हैं। बुमराह से चाहे आप शुरुआत में बॉल डलवाओ या आखिरी ओवर्स में, वह किफायती रहते हैं। भुवनेश्वर स्विंग के मास्टर हैं और शमी अपनी तेजी से चकमा देने में माहिर हैं। इनको रहतो मुझे पूरा यकीन है कि भारत वल्र्ड कप जीतेगा।
स्पिनर्स भी हैं लाजवाब
वर्ल्ड कप में पहली हैटट्रिक लेने वाले शर्मा ने तेज गेंदबाजों के साथ ही स्पिनर्स की भी तारीफ की। उन्होंने इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच चल रही मौजूदा वनडे सीरीज का हवाला देते हुए कहा, हमारे पास अभी वर्ल्ड क्लास स्पिनर्स भी हैं। कुलदीप यादव नंबर वन हैं तो युजवेंद्र चहल नंबर दो। इंग्लैंड में 300-325 रन भी बना लो, कोई फर्क नहीं पड़ता। मैच आपको गेंदबाज ही निकालकर देगा। भारत के पास तो वैसे पांच-पांच वर्ल्ड क्लास बोलर्स हैं। इस बार वर्ल्ड कप में जिस टीम को गेंदबाज का साथ मिलेगा वही जीतेगा। भारत इस मामले में सबसे आगे है।
हर तरह का है मिश्रण
इस पूर्व तेजगेंदबाज ने साउथ अफ्रीका के डेल स्टेन और कगिसो रबाडा के साथ ही इंग्लैंड और पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों की भी तारीफ की लेकिन उन्होंने कहा कि भारत के पास एक अलग तरह का मिश्रण है। बकौल चेतन, साउथ अफ्रीका का पेस अटैक भी जबर्दस्त है। ऑस्ट्रेलिया में तो हमेशा वर्ल्ड क्लास पेस अटैक रहा है। लेकिन भारत के पास अडवांटेज क्या है कि उसके पास हर प्रकार का मिश्रण है। आपके पास दमदार पेस बोलर्स भी हैं तो लाजवाब स्पिनर्स भी। हार्दिक पंड्या भी हैं जो मुख्य तेज गेंदबाज की भूमिका भी निभा सकते हैं।