नई दिल्ली। क्रिकेटर से नेता बने गौतम गंभीर की मुश्किलें इन दिनों खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। अभी दो आईडी कार्ड रखने वाला मसला सुलझा नहीं था कि गंभीर पर एक नई एफआईआर दर्ज हो गई है। यह एफआईआर बिना इजाजत रैली करने को लेकर है। बता दें कि गंभीर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के टिकट पर ईस्ट दिल्ली से चुनाव लड़ रहे हैं। उनके खिलाफ आम आदमी पार्टी से आतिशी और कांग्रेस से अरविंदर सिंह लवली हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, चुनाव आयोग ने ईस्ट दिल्ली के रिटर्निंग ऑफिसर को गौतम गंभीर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को कहा है। शिकायत मिली थी कि गंभीर ने बिना इजाजत ईस्ट दिल्ली में एक रैली निकाली थी। इससे पहले आप ने गंभीर के खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज करवाया था। आरोप था कि गंभीर के पास दो वोटर आईडी कार्ड हैं। आतीशी ने खुद दोनों कथित वोटर आईडी की वोटर स्लिप पोस्ट की थी। उन्होने लिखा था, ‘गौतम गंभीर को वोट देकर अपना वोट व्यर्थ न करें, उन्हें जल्द ही दो वोटर आईडी कार्ड रखने के लिए अयोग्य करार दिया जाएगा! अपना वोट व्यर्थ न करें।Ó बता दें कि इसबार दिल्ली में कुल 164 प्रत्याशी मैदान में हैं। इसमें से पूर्व दिल्ली सीट पर कुल 26 उम्मीदवार हैं।