बेंगलुरु। नाटकों से भरपूर कर्नाटक karnataka राज्य को थोड़ी ही देर में नया मुख्यमंत्री CM मिल जाएगा। कहा जा रहा है कि येदियुरप्पा B S Yeddyurappa कर्नाटक karnatak के नए मुख्यमंत्री होंगे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा B S Yeddyurappa ने आज सुबह राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया और शाम 6 बजे चौथी बार राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
हालांकि इस नई सरकार पर भी संकट के बादल अभी से मंडरा रहे हैं। दरअसल गुरुवार को ही स्पीकर रमेश कुमार ने तीन बागी विधायकों को दल-बदल रोधी कानून के तहत अयोग्य घोषित कर दिया है। इसके अलावा 14 बागी विधायकों के इस्तीफे पर स्पीकर ने अभी कोई निर्णय नहीं लिया है। इस तरह असेंबली की स्ट्रेंथ अब भी 222 बनी हुई है।
ऐसे में बहुमत साबित करने के लिए येदियुरप्पा B S Yeddyurappa को 112 विधायकों का समर्थन चाहिए होगा। जबकि उनके पास अभी 106 विधायकों का ही समर्थन है।