नई दिल्ली, नवप्रदेश। नेपाल में पोखरा से जोमसोम जा रहा एक यात्री विमान अचानक से गायब (Nepal Plane Missing) हो गया। आखिरी बार विमान से 10 बजे संपर्क किया गया था।
जिसके बाद विमान का कोई अता-पता नहीं है। विमान में 19 यात्रियों सहित 22 लोग सवार थे। इसके लिए एक हेलीकॉप्टर भी सर्चिंग के लिए निकला, लेकिन खराब मौसम के चलते इसका पता लगाने में बड़ी (Nepal Plane Missing) परेशानी आ रही है।
नेपाल पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि तारा एयरलाइंस का प्लेन मुस्तांग जा रहा था वो गायब हुआ है। नेपाली सेना हेलिकॉप्टर की मदद से लापता प्लेन की तलाश (Nepal Plane Missing) में लगी है।
मुस्तांग इलाके की पुलिस, नेपाल प्रहरी के जवान तलाशी अभियान में जुटे हैं।
जोमसोम एयरपोर्ट के ट्रैफिक कंट्रोलर ने कहा है कि घासा में एक तेज धमाके की रिपोर्ट सामने आई है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती है। उस क्षेत्र में हेलिकॉप्टर भेजा गया है, जहां आखिरी बार संपर्क किया गया था। अंतिम संपर्क Lete Pass में हुआ था।