Neighboring Country : पाकिस्तान की गीदड़ भभकी

Neighboring Country : पाकिस्तान की गीदड़ भभकी

Neighboring Country : Jackal of Pakistan

Neighboring Country

Neighboring Country : पड़ोसी देश पाकिस्तान जो खुद इन दिनों बदहाली का शिकार है वह एक बार फिर भारत के साथ युद्ध करने की गीदड़ भभकी दे रहा है। पाकिस्तान के हुकमरानों के लिए यह कोई नई बात नहीं है। जब भी उनके देश में हालात बिगडऩे लगते है तब वे अपने आवाम का ध्यान भटकाने के लिए भारत के साथ जंग का हवा खड़ा करते रहे है। संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने एक बार फिर घीसा पीटा कश्मीर राग अलापा और भारत के खिलाफ ना सिर्फ जहर उगला बल्कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ आपत्ती जनक टिप्पणी भी कर दी।

जिसका भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने करारा जवाब (Neighboring Country) दिया और पाकिस्तान के नापाक इरादों की विश्व मंच पर बखिया उधेड़ कर रख दी। इससेे बिलावल भुट्टो की बोलती तो बंद हो गई लेकिन पाकिस्तान की ही एक और मंत्री साजिया मर्री ने बिलावल भुट्टो के बयान का समर्थन करते हुए भारत को परमाणु बम की गीदड़ भभकी दे डाली। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान एक परमाणु संपन्न देश है और हम जरूरत पडऩे पर भारत के खिलाफ परमाणु बम का उपयोग कर सकते है। साजिया मर्री ने यह भी कहा कि पाकिस्तान को भारत से उतनी दिक्कत नहीं जितनी वहां की मोदी सरकार से है।

उनका कहना है कि पाकिस्तान एक गाल पर थप्पड़ खाकर अपना दूसरा गाल थप्पड़ खाने के लिए आगे नहीं बढ़ाएगा बल्कि थप्पड़ का जवाब थप्पड़ से देगा। इसे कहते है ये मुंह और मसूर की दाल। पाकिस्तान गृह युद्ध की कगार पर पहुंच रहा है वहां की सरकार की नाकामी के चलते महंगाई अपनी चरम सीमा के पार पहुंच गई है। पाकिस्तानी जनता का जीना मुहाल हो गया है। उसकी अर्थव्यवस्था पूरी तरह से तहस नहस हो चुकी है। पाकिस्तानी के प्रधानमंत्री सहबाज शरीफ भीख का कटोरा लेकर सारी दुनिया में भीख मांगते घुम रहे है और पाकिस्तानी हुकमरान भारत को युद्ध की धमकी दे रहे है।

इसके पहले भी पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाब शरीफ और इमरान खान भी भारत को ऐसी गीदड़ भभकीयां दे चुके है और भारत ने उन्हें इसका करारा जवाब भी दिया था। पाकिस्तान की मजाल नहीं हो सकती कि वह भारत के खिलाफ एक और जंग लडऩे की बात सपने में भी सोच सके। वह भारत में आतंकवाद को बढ़ावा देकर छद्म युद्ध ही लड़ सकता है अभी भी लड़ रहा है जिसका भारतीय सेना ईट का जवाब पत्थर से दे रही है।

आज की तारिख में भारत दुनिया की एक बड़ी ताकत बन चुका है जबकि पाकिस्तान अलग-थलग पड़ चुका है। उसकी स्थिति इस कदर खराब हो चुकी है इसका इस बात से अनुमान लगाया जा सकता है कि जिस अफगानिस्तान में उसने तालिबान को बढ़ावा दिया और उसकी सरकार बनाने में मदद की वहीं तालिबान पाकिस्तान को आंख दिखा रहा है। ऐसी स्थिति में पाकिस्तान क्या खाकर भारत के साथ जंग लड़ेगा? यदि उसने ऐसी गुस्ताखी की तो इसका उसे गंभीर दुष्परिणाम भूगतना पड़ेगा हो सकता है कि दुनिया के नक्शे से पाकिस्तान (Neighboring Country) का नामो निशान ही मिट जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed