रायपुर में शुरू हुआ रोको और टोको अभियान
रायपुर/नवप्रदेश। Negligence : कई गुना तेजी से फैल रहे कोरोना और ओमिक्रॉन को लेकर जिला प्रशासन रायपुर के मार्गदर्शन में राजधानी के एनजीओ नागरिकों द्वारा एक विशेष पहल की गई है। इस अभियान के माध्यम से विभिन्न चौक-चौराहों पर हाथों में तख्तियां लिए एनजीओ उन्हें कोरोना से बचाने के लिए प्रेरित करने में लगे हुए हैं। दरअसल, स्वयंसेवी संस्थाओं के स्वयंसेवकों ने ‘रोको और टोको’ अभियान की शुरुआत की है।
इस अभियान के तहत शहर के चौक-चौराहों एवं सड़कों में घूम-घूमकर लोगों को ठीक से मास्क लगाने, निश्चित दूरी का पालन करने एवं टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। वी द पीपल, यूनिसेफ के वालंटियर्स ने तेलीबांधा क्षेत्र में लोगों को कोविड प्रोटोकॉल नियमों का पालन कर संक्रमण नियंत्रण हेतु प्रेरित किया।
गौरतलब है कि चंद दिनों में ही रायपुर नगर निगम ने सीमा के अंदर जांच अभियान चलाया था। जिसमें करीब 7320 लोगों के खिलाफ मास्क नहीं पहनने पर चालान की कार्रवाई की गई है।बिना मास्क घूम रहे इन लोगों से निगम ने 5 लाख 58 हजार 270 रुपये की भारी भरकम रकम वसूल की।
इससे साफ है कि लोग अब भी जागरूक नहीं हो रहे हैं। निगम कर्मचारियों ने समझाया कि अगर आम जनता अभी भी मामले की गंभीरता को नहीं समझी तो इसका खामियाजा उन्हें और उनके परिवारों को भुगतना पड़ेगा।
जान जोखिम में डालकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं महिला समूह
इस जांच पड़ताल में तैनात निगम का स्वास्थ्य विभाग और महिला स्वसहायता समूहों की महिलाएं अपनी जान जोखिम में डालकर लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से ये कार्यवाही कर रही है। उनके परिवार में बच्चे-बुजुर्ग भी हैं। इसके बावजूद वे अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं, ताकि कोरोना की रफ्तार को कम किया जा सके। बावजूद इसके लोग अब भी मास्क लगाने के लिए लापरवाही बरत रहे है।