Site icon Navpradesh

सड़क निर्माण में बरती जा रही लापरवाही, कार्यपालन अभियंता बोले-

Negligence is being done in road construction, Executive Engineer said-

bijapur news

बीजापुर/नवप्रदेश। जिले में चल रहे सड़क निर्माण कार्यों में ठेकेदार द्वारा लगातार बरती जा रही लापरवाही की खबर प्रकाश में आई है। मामला बीजापुर जिले के भैरमगढ़ ब्लॉक स्थित बांगापाल से डारापाल 7 करोड़ की लागत से बन रही सड़क का है।

लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी टेंडर के अनुसार ठेकेदार को सड़क निर्माण कार्य में 0 से 55 एमएम की गिट्टी डालनी है। लेकिन ठेकेदार द्वारा गिट्टी की जगह नदी से रेत और पत्थरों को ट्रक के माध्यम से सड़क निर्माण में डाला जा रहा है। विभाग की अनदेखी का भरपूर फायदा ठेकेदार उठा रहा है। वहीं आस-पास के लोगों का कहना है कि यह सब खेल इंजीनियर और एसडीओं की देखरेख में किया जा रहा है।

इस संबंध में जब लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री धु्रव से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा मुझे मीडिया के माध्यम से ही जानकारी प्राप्त हुई है। मैं स्वयं स्थल का निरिक्षण करने जाउगा और यदि सड़क निर्माण कार्य में लापरवाही बरती जा रही है तो ठेकेादर पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का ओदश दूंगा।

Exit mobile version