Site icon Navpradesh

लापरवाही; बाढ़ के पानी में फंसी यात्रियों से भरी बस, खिड़की से कूदकर बचाई जान…

Negligence; Bus full of passengers stuck in flood water, saved life by jumping from the window.

bus

देहरादून। bus: देश में मॉनसून शुरू हो चुका है और उत्तर भारत में झमाझम बारिश हो रही है। उत्तराखंड में भी बारिश से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है, जिसका असर वाहनों पर पड़ रहा है। ऐसी ही एक घटना में देहरादून के शिमला बाईपास पर एक बस पानी की धार में फंस गई।

मिली जानकारी के मुताबिक, चंडीगढ़ से हरिद्वार जा रही हिमाचल रोडवेज की एक बस बाढ़ के पानी में फंस गई। कुछ यात्री अपनी जान बचाने के लिए खिड़की से कूद गए और कुछ बस की छत पर चढ़ गए। नजारा इतना चौंकाने वाला था कि अगर थोड़ी सी भी चूक होती तो यात्रियों की जान चली जाती।

यह घटना तब हुई जब नदी का पानी पुल के ऊपर से बह रहा था, इसके बावजूद ड्राइवर ने बस चला दी। ड्राइवर की लापरवाही से कई लोगों की जान जा सकती थी। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। घटना देहरादून के शिमला बाईपास चौराहे के पास की है। वीडियो में एक बस बाढ़ के पानी में फंंसी नजर आ रही है। सूचना मिलने पर पटेलनगर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। जलस्तर कम होने के बाद बसें भी रवाना की गईं।

Exit mobile version