Site icon Navpradesh

NEET UG Re-Exam 2025 : जब बिजली ने छीनी थी उम्मीद…अब मिलेगा नया उजाला…NEET के 75 छात्रों के लिए दोबारा खुलेगा भविष्य का द्वार…MP हाईकोर्ट का आदेश…

इंदौर, 1 जुलाई। NEET UG Re-Exam 2025 : कभी-कभी किस्मत की परीक्षा भी एक और परीक्षा मांगती है। मध्यप्रदेश के कुछ छात्रों के लिए ऐसा ही मौका फिर से आया है — लेकिन इस बार इंसाफ की रौशनी में।

NEET UG 2025 परीक्षा के दौरान तकनीकी अंधकार का सामना करने वाले 75 छात्रों के लिए अब एक नई उम्मीद की सुबह होने जा रही है। इन छात्रों को अब दोबारा परीक्षा देने का अवसर मिलेगा — ताकि एक कटौती उनके करियर का फैसला न कर दे।

फैसले का आधार क्या था?
इन छात्रों ने कोई गलती नहीं की थी। उनका दोष सिर्फ इतना था कि परीक्षा के दौरान उनके परीक्षा केंद्रों पर बिजली चली गई और उन्हें पर्याप्त रौशनी तक नसीब नहीं हुई। इस असमान परिस्थिति के खिलाफ उठी आवाज़ को अब संवैधानिक आधार मिला (NEET UG Re-Exam 2025)है। भारत के संविधान के अनुच्छेद 14 — समानता के अधिकार — को लागू करते हुए न्यायपालिका ने साफ संदेश दिया कि परीक्षा सिर्फ ज्ञान की होनी चाहिए, परिस्थितियों की नहीं।

अब क्या होगा?
अब परीक्षा दोबारा होगी। लेकिन यह मौका सिर्फ उन्हीं छात्रों को मिलेगा जिन्होंने 3 जून से पहले अपनी याचिकाएं लगाई थीं। इस फैसले से इंदौर और उज्जैन के करीब 75 छात्र सीधे प्रभावित होंगे — लेकिन प्रेरणा सैकड़ों को मिलेगी।

यह सिर्फ परीक्षा नहीं, एक उदाहरण है।
इस फैसले ने यह भी साफ कर दिया है कि तकनीकी खामी अब न्याय के रास्ते में बाधा नहीं बनेगी। यह देश के हर उस छात्र के लिए उम्मीद (NEET UG Re-Exam 2025)है, जिसे किसी असमान परिस्थिति ने दबाया हो।

Exit mobile version