Need to be cautious of Trump’s cunning trickery: चाचा चौधरी बोले तो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उन चंद लोगों में से एक है जो एड़ा बनकर पेड़ा खाते हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच हुए अस्थाई संघर्ष विराम का श्रेय लुटने के लिए नहीं बल्कि भारत में व्यर्थ का बवाल खड़ा करने के लिए उन्होंने गलत बयानी की थी।
उन्हें पता है कि वे कहेंगे कि कौआ कान काटकर ले गया है तो भारत का विपक्ष कान नहीं देखेगा बल्कि कौंए के पीछे लठ लेकर दौड़ेगा। वहीं हुआ। बाद में ट्रंप ने अपने बयान से पलटी मार दी। डोनाल्ड टं्रप की इस शातिर चालबाजी से सावधान रहने की जरूरत है।