Site icon Navpradesh

NDA in BIHAR : आखिर मांझी ने नीतीश को कर दिया सलाम, तेजस्वी को बताया बिहार का भविष्य

NDA in Bihar, Manjhi tweet on nda government,

nda in bihar

NDA in Bihar : मांझी ने एनडीए के घटक दलों में आंतरिक विरोध और साजिश का जिक्र कर नीतीश कुमार को सलाम ठोका है

पटना/ए. NDA in Bihar : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी के शब्दों से एक बार फिर ये चर्चा जोर पकड़ रही है कि बिहार में एनडीए (nda in bihar) सरकार में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। मांझी ने एनडीए के घटक दलों में आंतरिक विरोध और साजिश का जिक्र कर नीतीश कुमार को सलाम ठोका है। साथ ही उन्होंने राजद नेता तेजस्वी यादव को बिहार का भविष्य बताते हुए अनर्गल बयान से बचने की सलाह दी है।

हम प्रमुख के इन बयानों के बाद एक बार फिर इस बात की चर्चा शुरू हो गई है कि बिहार में एनडीए (nda in bihar) में कहीं कुछ गड़बड़ तो नहीं है। रविवार को जीतन राम मांझी ने ट्वीट कर कहा, ‘राजनीति में गठबंधन धर्म को निभाना अगर सीखना है तो नीतीश कुमार जी से सीखा जा सकता है, गठबंधन में शामिल दल के आंतरिक विरोध और साजिशों के बावजूद भी उनका सहयोग करना नीतीश जी को राजनैतिक तौर पर और महान बनाता है। नीतीश कुमार के जज़्बे को मांझी का सलाम…’

नीतीश ने किया था ये ट्वीट

दरअसल, मांझी का यह ट्वीट नीतीश कुमार के उस बयान के एक दिन बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान पता ही नहीं चला कि कौन साथ है और कौन नहीं। जदयू की राज्य परिषद की बैठक में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश ने शनिवार को कहा था, ‘इतना कम समय था कि पता नहीं चला कौन साथ दे रहा है, कौन नहीं दे रहा है। चुनाव प्रचार के समय शाम में जब पार्टी ऑफिस लौटकर आते थे तभी संदेह पैदा हो गया था।’

तेजस्वी के बारे में ये कहा मांझी ने

इसके बाद एक अन्य ट्वीट में जीतन राम मांझी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को बिहार का भविष्य बताया है। मांझी ने लिखा, ‘तेजस्वी यादव जी आप बिहार के भविष्य हैं। आपको अनर्गल बयान से बचना चाहिए। जब आप अपने दल के राजनैतिक कार्यक्रम खरवास के बाद आरंभ कर रहें हैं तो मंत्रिपरिषद के विस्तार पर इतना क्यों उतावले हो रहें हैं? सही वक्त पर सबकुछ हो जाएगा बस आप पॉजिटिव राजनिति कीजिए।’ शनिवार को तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर हमला बोलेत हुए कहा कि भाजपा और जदयू की आपसी लड़ाई में नुकसान बिहार की जनता का हो रहा है। मंत्रिमंडल विस्तार करना मुख्यमंत्री का काम है। राज्यपाल उनकी ही सिफारिश पर नियुक्ति करते हैं, लेकिन ये अभी तक नहीं हुआ

Exit mobile version