Site icon Navpradesh

NDA Government Formation : बिहार में सरकार गठन की कवायद हुई तेज, BJP और JDU ने विधायकों के लिए जारी किए ये निर्देश

NDA Government Formation

NDA Government Formation

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे आ चुके हैं। राज्य में एक बार फिर एनडीए सरकार (NDA government formation) बनने जा रही है। इस बार के विधानसभा चुनाव में एनडीए के प्रदर्शन ने राजनीतिक हलकों को हैरान कर दिया है।

243 सदस्यीय विधानसभा में एनडीए 202 सीटों के साथ सत्ता में वापसी कर रहा है। बीजेपी 89 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनी है, जबकि जेडीयू 85 सीटों के साथ दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है (BJP-JDU alliance)।

वहीं महागठबंधन का लगभग सूपड़ा साफ हो गया है। महागठबंधन को केवल 35 सीटें मिलीं। आरजेडी को 25 सीटें और कांग्रेस को सिर्फ 6 सीटें मिली हैं। वाम दलों का प्रदर्शन भी कमजोर रहा।

नई पार्टियों ने मुकाबले में डाला रोमांच

इस बार चुनाव में कुछ नई पार्टियों ने भी दिलचस्पी बढ़ाई।

प्रशांत किशोर की जन सुराज, और तेज प्रताप यादव की जन शक्ति जनता दल, पहली बार मैदान में उतरकर चर्चा में रहीं (Bihar Election Result 2025)।

इन नए दलों ने कई सीटों पर मुकाबला त्रिकोणीय किया, हालांकि उन्हें अपेक्षित सफलता नहीं मिल सकी।

एनडीए और महागठबंधन—कौन किसके साथ?

एनडीए गठबंधन में शामिल रहे:

भारतीय जनता पार्टी

जनता दल यूनाइटेड

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास)

राष्ट्रीय लोक मोर्चा

हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा

महागठबंधन की ओर से मुकाबले में उतरे:

राष्ट्रीय जनता दल (राजद)

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस

वाम दल

विकासशील इंसान पार्टी

IIP

इन सभी के बावजूद महागठबंधन बड़ा नुकसान झेल गया और एनडीए को ऐतिहासिक बढ़त मिल गई।

सरकार गठन पर तेज हलचल—BJP और JDU ने जारी किए निर्देश

नतीजों के बाद सरकार गठन की कवायद तेज होते ही बीजेपी और जेडीयू ने अपने-अपने विधायकों को स्पष्ट निर्देश (government formation instructions) दिए हैं कि वे पटना में ही मौजूद रहें और बिना राजनीतिक नेतृत्व की अनुमति के कहीं न जाएं।

विधायक दल की बैठक, सत्ता-साझेदारी को अंतिम रूप देने, और शपथ ग्रहण की रूपरेखा पर दोनों पार्टियां मिलकर काम कर रही हैं। सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई विवाद नहीं है और एनडीए नेतृत्व जल्द ही सरकार गठन की घोषणा करेगा।

Exit mobile version