Site icon Navpradesh

BREAKING: एनसीपी, सेना व कांग्रेस का ‘बहुमत’ साबित, पवार-‘पुत्र’ मिलाप भी

ncp shivsena and congress, prove majority, sharad pawar, dhananjay munde, come together, navpradesh,

politics of maharashtra

मुंबई/नवप्रदेश। एनसीपी, शिवसेना व कांग्रेस (ncp, shivsena and congress) ने यह साबित कर दिया कि (prove) उनके पास बहुमत (majority) है। तीनों दलों के नेता होटल हयात में अपने शीर्ष नेताओं के सामने एकत्र हुए। एनसीपी, कांग्रेस व शिवसेना के विधायकों ने महाविकास आघाड़ी के प्रति निष्ठा की शपथ भी ली।

इस अवसर पर शरद पवार (sharad pawar) व उनके माने हुए पुत्र धनंजय मुंडे (dhananjay munde) का भी औपचारिक रूप से मिलाप (come together) हो गया, जिनके बारे में कहा जा रहा था कि वे अजित पवार के साथ हैं। इस दौरान शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, एनसीपी चीफ शरद पवार व महाराष्ट्र कांग्रेस के शीर्ष नेता भी मौजूद रहे। इस दौरान कुल 162 विधायक मौजूद रहे।

all come together

तीनों दलों की ओर से दावा किया गया कि इनमें शिवसेना के 56, एनसीपी के 53 (अजित पवार को छोड़कर), कांग्रेस के 44 व निर्दलीय 9 विधायक शामिल थे। बहरहाल एनसीपी, सेना व कांग्रेस (ncp, shivsena and congress) ने साबित (prove) कर दिया कि उन्हीं के पास बहुमत (majority) हैं और अजित पवार अकेेले पड़ गए हैं।

23 को क्या होने वाला है मुझे नहीं था पता, मीडिया के सामने आने में देर हुई

इस शक्ति प्रदर्शन के बहाने शरद पवार (sharad pawar) के माने हुए पुत्र (मानस पुत्र) धनंजय मुंडे (dhananjay munde)  का भी उनसे मिलाप (come together) हो गया। धनंजय ने कहा कि 23 नवंबर देवेंद्र फडणवीस व अजित पवार के शपथ ग्रहण के दिन जो कुछ हुआ उसके बारे में मुझे जानकारी नहीं थी।

उस दिन मुझे मीडिया के सामने आने में देर हुई। जिसको लेकर मीडिया में मेरे अजित दादा के साथ जाने की अटकले लगने लगी। मेरा अजित दादा के प्रति प्रेम है, लेकिन मैं दलगत रूप से शरद पवार जी के साथ हूंं।

Exit mobile version