नई दिल्ली/नवप्रदेश। एनसीपी, शिवसेना व कांग्रेस (ncp, shivsen and congress) की ओर से महाराष्ट्र के राज्यपाल द्वारा भाजपा को सरकार बनाने का मौका देने के निर्णय के खिलाफ दायर याचिका (plea) पर सुप्रीम कोर्ट (supreme court) अहम फैसला अभी नहीं दिया है। अब इस मामले की कल (tomorrow) भी सुनवाई होगी। रविवार को हुई सुनवाई में तीनों दलों द्वारा यह मांग भी की गई है कि नवनियुक्त मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवी को बहुमत सिद्ध करने के लिए दिया गया सात दिन का समय घटाया जाए।
शिवसेना के वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि आज ही भाजपा को बहुमत सिद्ध करने को कहा जाए। वहीं भाजपा की ओर से पेश अटॉर्नी जनरल ने कहा कि विपक्ष की याचिका को ही खारिज कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि ये लोग तीन हफ्ते क्या सो रहे थे। अब जब सरकार बनी है तो उसे बहुमत सिद्ध करने के लिए तीन दिन का समय मिलना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट (supreme court) ने ये दलीले सुनने के बाद एनसीपी कांग्रेस व सेना (ncp, congress and shivsena) की याचिका पर कल (tomorrow) तक के लिए स्थगित कर दी।