Site icon Navpradesh

अजित बोले- मैं एनसीपी में ही; पवार पर हो सकता है इन्हें आश्चर्य

ncp chief sharad pawar, ajit pawar, statement, surprise, navpradesh,

ajit pawar and sharad pawar

मुंंबई/नवप्रदेश। एनसीपी चीफ शरद पवार (ncp chief sharad pawar) के भतीजे अजित पवार (ajit pawar) ने रविवार को ऐसा बयान (statement) दिया है, जिससे शरद पवार पर अब वे पार्टियां आश्चर्य (surprise) कर सकती हैं, जिन्हें वे साथ देते दिख रहे हैं और वे भी जिनसे उनकी दूरी दिखाई दे रही है।

दरअसल अजित पवार (ajit pawar) ने कहा कि वे अब भी एनसीपी में ही है और एनसीपी के समर्थन वाली भाजपा सरकार पूरे 5 साल चलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि शरद पवार ही हमारे नेता हैं। राज्य और आम लोगों के कल्याण के लिए हमारी सरकार गंभीरता से काम करेगी। अजित ने ट्वीट कर ये बातें कही हैं।

अजित ने ट्वीट में यह भी लिखा कि किसी भी चिंता की जरूरत नहीं है, सब कुछ अच्छा है। हालांकि कुछ धैर्य की जरूरत है। समर्थन के लिए सभी का आभार। यदि अजित पवार की उक्त बात (statement)  राजनीतिक रूप से साबित हो जाती है कि पवार ही उनके नेता है तो फिर पवार (ncp chief sharad pawar) को लेकर आश्चर्य (surprise) गहरा सकता है।

गौरतलब है कि अजित पवार शनिवार को एनसीपी एक धड़े को साथ लेकर भाजपा को सरकार बनाने के लिए समर्थन दे चुके हैं। शनविार को ही राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री व अजित पवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई है।

Exit mobile version