10 अफसर थे दौड़ में, पीईएसबी ने किया सिन्हा का चयन
कोरबा/नवप्रदेश। नार्दन कोलफिल्ड लिमिटेड (ncl director) के नए निदेशक (तकनीक) के पद पर सुब्रत शरण सिन्हा (subrat sharan sinha) का चयन (appointed) किया गया है। नार्दन कोलफिल्ड लिमिटेड कोल इंडिया की अनुषांगिक कंपनी है।
NMDC Lease Extended: छत्तीसगढ़ सरकार ने एनएमडीसी को दिया बड़ा आधार, जारी किया…
सिन्हा (Shubrat sharan sinha) वर्तमान में एसईसीएल कोरबा में महाप्रबंधक के पद पर पदस्थ हैं। पब्लिक इंटरप्राइजेस सलेक्शन बोर्ड (pesb) ने सीआईएल (ncl director) समेत अन्य उपक्रमों से आए 10 अफसरोंं का साक्षात्कार लेने के बाद उनके नाम की सिफारिश की गई।
दस्तावेज समेत अन्य जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद कोल मंत्रालय से नियुक्ति आदेश जारी किया जाएगा। हालांकि इसमें दो माह तक का वक्त लग सकता है। एनसीएल (ncl) में निदेशक (director) (तकनीक) के पद पर नए अफसरोंं के चयन की प्रक्रिया शुरू की गई थी।
कई उपक्रमों के अफसरों आजमाई किश्मत
इस पद की दौड़ में एसईसीएल समेत सीआईएल की अन्य अनुषांगिक कंपनी एवं सार्वजनिक व निजी उपक्रम के भी अफसर शामिल रहे। पीईएसबी (pesb) के समक्ष इन अफसरों ने अपनी दावेदारी जताते हुए आवेदन किया था।
इसमें एसईसीएल कोरबा क्षेत्र के महाप्रबंधक एसएस सिन्हा तथा गेवरा क्षेत्र के महाप्रबंधक संतोष कुमार पाल का नाम भी प्रमुखता से शामिल रहा। इसके साथ ही ईसीएल से महाप्रबंधक सुकुमार दालापति, डब्ल्यूसीएल से विष्णु कुमार गुप्ता, महानदी कोलफील्ड से नारायण दास तथा एनसीएल से अरुण कुमार सिंह का नाम रहा।
वहीं एनएलसी इंडिया लिमिटेड के कार्यपालक निदेशक हेमंत कुमार व चीफ जनरल मैनेजर सुरेश चंद्रा सुमन, सिंगरैनी कोलरीज कंपनी लिमिटेड (एससीसीएल) के महाप्रबंधक गोपावरम वेंक्टेश्वर रेड्डी तथा जयप्रकाश पावर वेंचर लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट उमाशंकर ने भी दावेदारी जताई।
पीएसईबी ने लिया साक्षात्कार
सोमवार को पीईएसबी ने सभी अभ्यर्थियों को बुलाकर साक्षात्कार (interview) लिया। तदुपरांत देर शाम को एसईसीएल कोरबा क्षेत्र के महाप्रबंधक सुब्रत शरण सिन्हा का नाम निदेशक तकनीक पद के लिए चयनित कर कोल मंत्रालय को स्वीकृति हेतु भेज दिया।
दो माह का लग सकता है वक्त
बताया जा रहा है कि सिन्हा के विभिन्न दस्तावेज समेत अन्य जांच प्रक्रिया पूरी होने में लगभग दो माह का वक्त लगेगा। इसके बाद पीएमओ से स्वीकृति लेने के बाद कोल मंत्रालय से नियुक्ति आदेश प्रसारित किया जाएगा।
निदेशक पद पाने वाले तीसरे महाप्रबंधक होंगे सिन्हा !
एसईसीएल कोरबा एरिया में पदस्थ एसएस सिन्हा संभवत: तीसरे महाप्रबंधक होंगे, जिनका सलेक्शन निदेशक तकनीक पद पर हुआ है। इसके पहले महाप्रबंधक रहे ओमप्रकाश का चयन डब्ल्यूसीएल के निदेशक तकनीक के पद पर हुआ था। तदुपरांत महाप्रबंधक बबन सिंह ने भी इंटरव्यू दिया और उनका चयन हुआ। नियुक्ति आदेश जारी होने के पहले ही उनका तबादला हो गया। बताया जा रहा है कि बबन सिंह के डीटी बनने का आदेश जारी कर दिया गया है।