Site icon Navpradesh

नक्सली हमले में एक जवान शहीद,  भरे बाजार में हत्या कर भाग गए नक्सली

जगदलपुर । छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में आज दोपहर नक्सलियों ने सहायक आरक्षक चैतूराम की भीड़-भाड़ भरे साप्ताहिक बाजार में धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक आज मिरतूर का साप्ताहिक बाजार है और वहां पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगायी गयी थी। सहायक आरक्षक चैतूराम सहकर्मियों को छोड़कर रोजमर्रा के जरूरत का राशन लेने अकेले ही निकल गया। ग्रामीणों की वेशभूषा में बाजार में घात लगाए नक्सलियों ने उसे अकेला पाकर, उस पर हमला कर दिया। चाकू एवं कुूल्हाड़ी के ताबड़तोड़ वार से चैतूराम घटनास्थल पर ही शहीद हो गया। हमले के बाद नक्सली जंगल में भाग खड़े हुए।
हमले की भनक लगते बाजार में अफरा-तफरी मच गयी और देखते ही देखते बाजार खाली हो गया। हमले के पीछे नक्सलियों की स्माल एक्सन टीम का हाथ बताया जा रहा है।

WhatsAppFacebookPrintShare
Exit mobile version