Site icon Navpradesh

नक्सलियों ने किया 18 मई को बस्तर बंद का आव्हान

जगदलपुर । नक्सलियों ने दंतेवाड़ा जिले के विभिन्न गांवों में परचे एवं बेनर लगाकर पुलिस मुठभेड़ को फर्जी करार देते हुए इसके विरोध में 18 मई को बस्तर बंद का आव्हान किया है।  गुनियापाल, हिरोली, पीरनार सड़क को नक्सलियों ने पूरी तरह से खोदकर गहरे गड्ढों में तब्दील कर दिया है। इसके साथ ही सड़क पर पेड़ काटकर डाल दिए हैं, ताकि आवागमन अवरूद्ध हो सके। नक्सलियों की दरभा डिवीजन की मलांगीर एरिया कमेटी ने सड़क रास्ते पर गहरे गड्ढे खोदे हैं। साथ ही पास के पेड़ों में पर्चे पोस्टर लाल बैनर टांगकर पुलिस मुठभेड़ को पूरी तरह फर्जी बताया है।  नक्सलियों ने बेनर एवं पोस्टरों में लिखा है कि कांग्रेस सरकार के कार्पोरेट परस्त-जन दमनकारी योजनाओं के खिलाफ 18 मई को दिन-दरभा डिविजन बंद सफल बनाएं। डुवालीकरका और पेरपा में हुई फर्जी मुठभेड़ों की निंदा करें। गोंडेरास में पुलिस द्वारा किया गया हत्याकांड और बर्बरतापूर्ण कार्रवाई के विरोध में आवाज बुलंद करें। फर्जी मुठभेड़ों, नरसंहारों में लिप्त पुलिस अधिकारियों को सजा दिलाने की मांग करें।

Exit mobile version