Site icon Navpradesh

तेलंगाना पुलिस के लिए मुखबिरी के शक में नक्सलियाें ने की ग्रामीण की हत्या

naxals, telangana, police, sneaking, suspicion, murder, kishtaiya, navpradesh

naxal murders a man in bijapur.jpg.psd

  • धारदार हथियार से हत्या कर शव को सड़क पर फेंका
  • शव के पास नक्सलियों ने पर्चे भी फेंके, मद्देड़ एरिया कमेटी ने ली जिम्मेदारी
राजेश झाड़ी/बीजापुर। नक्सलियाें (naxals) ने तेलंगाना पुलिस (telangana police) के लिए मुखबिरी (sneaking) के शक (suspicion) में शुक्रवार रात दुधेड़ा गांव के एक व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या (murder) कर दी।
naxals, telangana, police, sneaking, suspicion, murder, kishtaiya, navpradesh
naxal pamphlet
नक्सलियाें (naxals) ने जिले के भोपालपटनम के भद्रकाली थाना क्षेत्र में इस वारदात को अंजाम दिया। मृतक का नाम परके किष्टैया (kishtaiya) है। नक्सलियों ने किष्टैया की हत्या कर उसके शव काे सड़क पर फेंक दिया साथ ही शव के पास कुछ पर्चे (pamphlet) भी फेंके। पर्चे में लिखा गया है कि किष्टैया (kishtaiya) पेरूर और वाजेडू थाना प्रभारियों से मुखबिरी (sneaking) के लिए हर माह 20-30 हजार रुपये लेकर निर्दोष ग्रामीणों को संगम सदस्य बताकर उन्हें गिरफ्तार करावाता था। यह भी लिखा गया है कि किष्टैया (kishtaiya) को कई बार समझाईश देने के बाद भी वह नहीं माना जिसकी वजह से उसकी हत्या (murder) की गई। पर्चे के मुताबिक, वारदात की जिम्मेदारी मद्देड़ एरिया कमेटी ने ली है।
Exit mobile version