शक ऐसा कि नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या, चौक पर फेंका शव
-
मुखबिरी के शक में दिया वारदात को अंजाम, पर्चे भी फेंके
-
नक्सलियों की नेशनल पार्क एरिया कमेटी ने ली हत्या की जिम्मेदारी
बीजापुर/नवप्रदेश। नक्सलियों (naxals) ने पुलिस का मुखबिर (informer of police) होने के शक (suspicion) में एक ग्रामीण (a villager) का अपहरण (abducting) कर उसकी हत्या (kill) कर दी। नक्सलियों ने ग्रामीण के शव (body) को बीजापुर के मोरमेड-तोयनार चौक पर फेंक (throw) दिया। मृतक का नाम माड़वी रामलु बताया जा रहा है।
पुलिस ने अज्ञात नक्सलियों (naxals) के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज (case register) कर जांच (investigation) शुरू कर दी है। नक्सलियों ने ग्रामीण की हत्या के बाद वहां पर्चे भी फेंके हैं। नक्सलियों की नेशनल पार्क एरिया कमेटी ने हत्या की जिम्मेदारी ली है।
नक्सलियों (naxals) को शक था कि दुपेली गांव निवासी रामलु पुलिस को उनकी गतिविधियों के बारे जानकारी देता है। इसके बाद नक्सलियों (naxals) ने उसका अपहरण कर लिया और मंगलवार को उसकी हत्या कर शव को मोरमेड में चौक के पास फेंक दिया। हालांकि पुलिस ने मृतक से कोई भी संबंध होने से इनकार किया है।