बीजापुर, नवप्रदेश। बीजापुर से एक हैरान करने वाली घटना सामने आ रही है। पूरा मामला माओवादियों द्वारा एक पति की हत्या (Naxalli Murder) से जुड़ा है। जहां पत्नी अपने पति की मौत का इंसाफ मांगने जिला मुख्यालय पहुंची तो पुलिस ने पत्नी से हत्या के सबूत मांग लिए।
पत्नी सबूत के रूप में मृतक पति की अस्तियां लेकर पहुंच गई। क्योंकि पत्नी के पास सबूत के रूप में अस्तियों के अलावा और कुछ नहीं (Naxalli Murder) बचा था। मामला 3 महिने पुराना है।
जब माओवादियों ने पति की हत्या की तो पत्नी और परिवार डर के मारे आवाज नहीं उठा पाया, लेकिन अब परिवार न्याय (Naxalli Murder) चाहता है। पुलिस ने अस्तियों को जांच के लिए भेज दिया है। पुलिस इस मामले की पूरी जांच कर रही है।
दरअसल, मामला तेलंगाना के राजूनगरम का है। जहां मड़कम आयता अपने पुस्तैनी गांव वट्टीगुड़ा पहुंचा था। जहां उसकी हत्या कर दी गई थी। बता दें कि मड़कम आयता ने 2005 में दूसरी शादी कर ली थी। जिसका माओवादियों ने विरोध किया था।
उस समय तो मड़कम आयता जान बचाने के चक्कर में तेलंगाना के राजूनगरम चला गया और अपनी दूसरी पत्नी के साथ रहने लगा।
समय बीतने के साथ मड़कम आयता अपने पैतृक गांव आया तो माओवादियों ने जनअदालत लगाई और रस्सियों से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।